नाम – नैमुद्दीन अंसारी
पद – चेयरमैन, रसूलाबाद नगर पालिका, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड – 71183563
परिचय –
पेशे से पत्रकार रह चुके नैमुद्दीन अंसारी आज राजनीति के गलियारों में सफर और संघर्ष कर रहे हैं. आम जन के विकास की भावना के साथ आगे बढ़ रहे नैमुद्दीन अंसारी न सिर्फ क्षेत्रीय स्तर पर एक लोकप्रिय नेता हैं, बल्कि वह वर्तमान में रसूलाबाद नगर पालिका, कानपुर देहात के चेयरमैन पद पर भी आसीन हैं.
समाज कल्याण के क्षेत्र से जुड़े रहने के चलते स्थानीय जनता उन्हें भरपूर समर्थन देती रही है. वहीं उनका परिवार भी राजनीति से जुड़ा रहा है तथा उनके माता-
पिता दोनों ही राजनीतिज्ञ थे और सभासद के पद पर भी रह चुके हैं. राजनीति के अलावा
नैमुद्दीन जी आज और दैनिक जागरण जैसे बड़े अखबारों में पत्रकार भी रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण-
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय नैमुद्दीन अंसारी कॉलेज के दिनों में ही इस क्षेत्र में आ गए थे. वर्ष 2001- 02 के करीब अपने राजनीतिक सफ़र की शुरूआत करने वाले नैमुद्दीन अंसारी ने छात्र राजनीति के तहत उन्नाव स्थित डीएसएन कॉलेज से सचिव पद का चुनाव लड़ा था, हालांकि कुछ कारणों से वह यह चुनाव हार गए थे किन्तु इस हार से अपना मनोबल गिराने के बजाए वह इससे सीख लेते हुए आगे बढ़े. इसके बाद जनसेवा के कार्यों को करते हुए उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा.
राजनीति में आने का कारण –
नैमुद्दीन अंसारी के अनुसार, उनके पांच भाई हैं तथा सभी व्यवसाय करते हैं. व्यवसाय
करते हुए जब उन्हें लगा कि वह इस स्थिति में पहुंच गए हैं कि जनता के लिए कुछ करें
तो उन्होंने समाज सेवा व राजनीति करना प्रारम्भ कर दिया. इसके अलावा एक पत्रकार
रहते हुए भी वह अक्सर लोगों की समस्याएं उठाने व उन्हें प्रशासन तक
पहुंचाने का कार्य करते रहते थे. इसी भावना से वह राजनीति में आगे बढ़े तथा वह आज
भी हर व्यक्ति की समस्या सुनते, समझते हैं तथा उसके निवारण का हर संभव प्रयास करते
हैं.