नाम : नागमनी
पद : विधायक प्रत्याशी (समरस
समाज पार्टी) कुर्था (अरवल)
नवप्रवर्तक कोड : 711866238
कुरथा विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी नागमनी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से अरवल जिले के मुरालीचक, आशियाना
नगर, राजीव नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने मगध यूनिवर्सिटी, गया से वल्लभभाई पटेल कॉलेज से इंटर तक शिक्षा प्राप्त की
है.
कुरथा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के अरवल
जिले के अंतर्गत आने वाला कुरथा विधान सभा क्षेत्र जहानाबाद लोकसभा निर्वाचन
क्षेत्र का भाग है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,90,952 है.
एफिडेविट अनुसार के नागमनी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले नागमनी
के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 55,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 11,30,894 है. वाहनों
में उनके पास शेरवोलेट कार, इंडिका कार है, जिनकी कीमत 46,00,000 है. इसके अलावा नागमनी व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व
चांदी के आभूषण हैं, जिनकी कीमत 11,95,000 है.
एफिडेविट के अनुसार नागमनी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार नागमनी व उनकी पत्नी के नाम पर 1 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत एफिडेविट में नहीं दर्शायी गयी है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर गैर कृषि भूमि भी
है, जिसका मूल्य 85,00,000 है. साथ ही
नागमनी व उनकी पत्नी के पास कमर्शियल
बिल्डिंग भी है, जिसका मूल्य नहीं दर्शाया
गया है, इसके अलावा पटना में
नागमनी व उनकी पत्नी के नाम पर पटना में आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 1,93,00,000 है.