नाम : नफ़ीस अनवर
पद : पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस) गुरु तेग बहादुर, वार्ड-64, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184627
परिचय
स्वयं को नेता नहीं जनता के सेवक की श्रेणी में रखने वाले नफीस अनवर एक स्थानीय सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के रूप में अपने क्षेत्र गुरु तेग बहादुर नगर, प्रयागराज में जाने जाते हैं. उनका निवास स्थान एवं कार्य क्षेत्र दोनों ही प्रयागराज है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के होते चुनाव से प्रभावित होकर नफ़ीस अनवर का रुझान राजनीतिक क्षेत्र की ओर हुआ.
इसके साथ ही उन्होंने अपने क्षेत्र के पार्षद द्वारा कार्य में विलम्ब होते देख समाज के लोगों की समस्याओं को पार्षद के पद पर रहकर दूर करने का निर्णय लिया. स्वयं का व्यवसाय संभालने के साथ-साथ नफ़ीस अनवर वर्ष 2006 से 2012 तक क्षेत्रीय पार्षद के तौर पर कार्यरत रहे और वर्तमान में उनकी पत्नी शबनम बेगम इसी वार्ड से पार्षद हैं और कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कार्य कर रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
नफ़ीस अनवर के अनुसार कॉलेज में छात्र संघ के चुनाव होते देख उनकी रूचि भी राजनीतिक क्षेत्र के जरिए समाज सेवा के क्षेत्र में रही है, जिसके कारण उन्होंने स्थानीय निवासियों की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आगे बढ़कर कार्य करना आरम्भ किया. उनके इसी सेवा भाव के चलते क्षेत्रीय जनता ने भी उन्हें अपने जन-प्रतिनिधि के रूप में चुना.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 2006 से राजनीति का हिस्सा रहे नफ़ीस अनवर. राजनीतिक क्षेत्र से पूर्व में जनसेवा के कार्यों से जुड़े रहते थे, जिसके चलते स्थानीय जनता ने उन्हें राजनीति में सक्रिय भागीदारी करने के लिए अपना समर्थन दिया. वर्ष 2006 में कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत पार्षद पद पर कार्य करते हुए पार्टी ने उन्हें कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया.
इसके बाद वर्ष 2008 में वह पुनः पार्षद बने और उन्हें कांग्रेस पार्टी की ओर से जिला महासचिव तथा शहर उपाध्यक्ष जैसी जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी. साथ ही संगठन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यक्रम में वह शामिल होते थे.
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी में विभिन्न कार्यभार संभालते हुए पार्टी ने उन्हें कार्यवाह का अध्यक्ष बनाया और वर्ष 2020 में पूरे उत्तर प्रदेश में उन्हें नगर अध्यक्ष के रूप में चुना गया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों का अभाव होने के चलते निम्न व निर्धन वर्ग के लोग अपने बच्चों को शिक्षा प्राप्त कराने में असक्षम हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में हॉस्पिटल भी बेहतर सुविधा नही है. साथ ही वह क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सीवर, स्वच्छता, सड़कों इत्यादि की व्यवस्था पर सतत रूप से कार्य कर रहे हैं.
संपन्न विकास
कार्य
नफ़ीस अनवर के अनुसार वह अपनी वार्ड की लगभग सभी समस्याओं पर कार्य करने का प्रयास करते रहते हैं. उन्होंने अपने क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा को मद्देनज़र रखते हुए एक सरकारी अस्पताल का निर्माण किया, जिससे लोगों को मुफ्त चिकित्सा व दवाइयां उपलब्ध हो सके.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पेयजल की सुविधा के लिए नलकूप इत्यादि की व्यवस्था के साथ-साथ सड़कों व गलियों का निर्माण भी उन्होंने क्षेत्र में कराया है.
राष्ट्रीय
मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार इस समय राष्ट्रीय स्तर पर देश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, जिसके कारण लोग परेशान हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी देश में युवाओं को रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. यदि सरकार रोजगार के अच्छे साधन युवाओं के लिए उपलब्ध कराएं तो सभी समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जायेंगी.