नाम – मुसव्विर अली ‘मंशु’
पद – पार्षद (सपा), अयोध्यादास प्रथम, वार्ड नं. 106, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
“मंशु” के नाम से प्रसिद्ध मुसव्विर अली एक अनुभवी राजनेता है. वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा वर्तमान में इसी पार्टी से वार्ड नम्बर 106, अयोध्यादास प्रथम, लखनऊ से पार्षद हैं. वह एक लोकप्रिय नेता है, यही कारण है कि वह पिछले तीन बार से लगातार पार्षद का चुनाव जीतते आये हैं. इससे पहले उनकी पत्नी क्षेत्र की पार्षद थीं और वर्तमान में वह इस पद पर सेवारत हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन करने के बाद वकालत की पढ़ाई की तथा वर्तमान में राजनीति के साथ- साथ वह अपना निजी व्यापार भी कर रहे हैं.
सामाजिक सरोकार –
एक गैर राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले मुसव्विर मंशु के अनुसार, उनका व्यापार कुशल रूप से चल रहा है और वह उससे पर्याप्त धन कमा लेते हैं. इसके बावजूद जब उन्होंने समाज में व्याप्त समस्याओं को देखा तो उन्हें काफी कष्ट हुआ. जिसके उपरांत उन समस्याओं के खिलाफ आवाज उठाने व उनके समाधान के लिए कार्य करने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में आने का फैसला लिया. वहीं उनका मानना है कि कुछ लोग चुनाव जीतकर केवल अपने विकास के लिए कार्य कर समाज को अंधकार के गर्त में धकेल रहे हैं. अतः अंधकार में डूबते समाज में रोशनी जलाना ही उनका चुनाव लड़ने के पीछे का प्रमुख कारण रहा है.
राजनीतिक पदार्पण –
समाजवादी पार्टी से जुड़े मुसव्विर अली का राजनीतिक सफर सन् 2006 में शुरू हुआ था. उन्होंने सर्वप्रथम व्यापार मण्डल से चुनाव लड़ा था तथा इसमें जीत भी हासिल की थी. इसके बाद समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्षद प्रत्याशी का टिकट दिया, जिसमें वह विजयी रहे. इसके अलावा वर्तमान में वह आदर्श व्यापार मण्डल से जुड़े हुए हैं तथा नगर महामंत्री के पद पर भी कार्य कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दों का अवलोकन –
मुसव्विर अली के अनुसार, उनके क्षेत्र आज कई गंभीर मुद्दों से जूझ रहा है.
उनके क्षेत्र में कोई पार्क, सामुदायिक केन्द्र व अच्छा कॉलेज नहीं है. इसके अलावा
क्षेत्र में कोई सरकारी शादीघर नहीं है, जिसकी वजह से गरीब परिवारों को शादी के
लिए काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं क्षेत्र की बिजली व्यवस्था में भी काफी
भ्रष्टाचार फैला हुआ है. इन सभी क्षेत्रों में वे भविष्य में कार्य करना चाहते
हैं.
पार्षद चुने जाने के बाद से मुसव्विर अली ने क्षेत्र में सड़क, नाली, कचरा-
प्रबन्धन आदि मुद्दों पर कार्य किया है. वहीं बिजली व्यवस्था में भ्रष्टाचार के
चलते लोग काफी परेशान हैं, उनका लक्ष्य बिजली व्यवस्था में सुधार करने का है. इसके
अलावा व्यापार मंडल से जुड़े होने के कारण वह क्षेत्र के फुटकर व्यापारियों की
लड़ाई भी लड़ते आये हैं, जिनका व्यापार आज बुरी तरह से चौपट हो चुका है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर अवलोकन –
भारत की एकता को ही देश के विकास का आधार मानने वाले मुसव्विर अली के अनुसार,
वर्तमान में भारत के प्रमुख राष्ट्रीय मुद्दे क्रमशः शिक्षा, स्वच्छता, बेरोजगारी,
स्वास्थ्य व एकता है. उनका मानना है कि परस्पर एकता के बिना न हिन्दुस्तान कभी चला
है न ही भविष्य में चल सकेगा. जिस दिन हमारे नेता जाति- धर्म के आधार पर लोगों को
बांटने की राजनीति बंद कर देंगे, उस दिन हमारा देश ‘अखण्ड भारत’ बनकर विश्व पटल पर उभरेगा.