नाम : मुर्तज़ा हैदर रिज़वी
पद : एडवोकेट, उन्नाव (सपा)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183589
परिचय
मूलरूप से हसनगंज के निवासी मुर्तजा हैदर रिज़वी छात्र जीवन से ही राजनीति में
भागीदारी करते रहें हैं. अपनी शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात वह राजनीतिक क्षेत्र
में सक्रिय रूप से कार्य कर रहें हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि से सम्बन्ध
रखने वाले मुर्तजा हैदर के बाबा ने स्वतंत्रता संग्राम के समय आन्दोलनकारी के रूप
में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हीं के विचारों से प्रेरित होकर मुर्तज़ा हैदर रिज़वी ने भी समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान देने का मन बनाया.
राजनीतिक पर्दापण
पेशे से अधिवक्ता मुर्तज़ा हैदर लोगों की समस्याओं को करीब से जानने का प्रयास करते हैं. लोकहित के कार्यों को राजनीति के द्वारा संपन्न करने का बेहतर जरिया मानने वाले मुर्तज़ा हैदर कॉलेज के समय से ही राजनीति में सक्रिय हो गए थे जहां वह एनएसयूआई में पदाधिकारी के पद पर रहें और वर्तमान समय में भी वह राजनीति के माध्यम से सामजिक कल्याण के कार्यों में संलग्न हैं. समाजवादी पार्टी की कार्यशैली व विचारधारा से प्रभावित होकर उन्होंने वर्ष 1992 में समाजवादी पार्टी ज्वाइन की और पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर रहकर अपने कार्यों का निर्वहन किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मुर्तज़ा हैदर के अनुसार उनके
क्षेत्र में बहुत सी समस्याएं हैं, जिनका निवारण
जल्द से जल्द किया जाना चाहिए. उनका कहना है कि यहां सड़क मार्ग की हालत बेहद बदतर
है, काफी समय से सड़कों का
नवीनीकरण नहीं किया गया है, जिसके कारण
आमजन को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. बारिश के दिनों में यहां सड़कों की हालत
अत्यधिक ख़राब हो जाती है, सड़कों पर
जगह-जगह गड्ढे होने से बारिश का पानी जमा होता रहता है और क्षेत्रवासियों को
विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ता है. इस दृष्टि से सरकार को इस ओर ध्यान देने
की बेहद आवश्यकता है.
इसके अतिरिक्त उनका कहना है
कि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बेहाल है, यहां आसपास एक भी कॉलेज या डिग्री कॉलेज नहीं है, जिसकी वजह से काफी संख्या
में बच्चों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है. इसलिए क्षेत्र की इस समस्या को
गंभीरता से लेते हुए विद्यालयों व डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाना चाहिए, जिससे
सभी छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा प्रदान की जा सकें और वह शिक्षा के
माध्यम से क्षेत्र व देश की उन्नति में अपना महत्वपूर्ण योगदान अंकित कर सके.
उनके क्षेत्र
में पेयजल की भी काफी समस्या है. पानी पीने योग्य नहीं है, जिससे क्षेत्रवासियों को विकट परिस्थिति का सामना करना
पड़ता है. ख़राब पेयजल प्राप्त होने से स्थानीय निवासियों को दूर-दूर
से पेयजल लाना पड़ता है. इसलिए सरकार को इस समस्या का निवारण भी निकालना चाहिए.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा :
मुर्तज़ा हैदर के अनुसार वर्तमान भारत
में आज देश में बेरोजगारी का स्तर बेहद विकट है, जिसके कारण हमारे युवा रोजगार के अभाव में भटकते रहते हैं. उच्च शिक्षा
प्राप्त करने के पश्चात भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पता.
उनके अनुसार इससे अधिक गंभीर समस्या और क्या होगी, जिस देश के युवाओं को रोजगार के
लिए विदेशों में पलायन करना पड़ा है. यह बेहद चिंतन का विषय है, जिसके लिए सरकार को उचित योजनाएं बनानी चाहिए.
इसके अतिरिक्त उनके अनुसार सरकार ने नोटबंदी व जीएसटी जैसी त्वरित कार्यवाही की, जिसके कारण लोगों को बहुत हानि हुई. इसलिए सरकार को आम लोगों की स्थिति व समस्याओं को ध्यान में रखकर ऐसे ठोस कदम उठाने चाहिए. जिससे किसी भी प्रकार लोगों को असुविधा का सामना न करना पड़े.