नाम : मुन्ना सिंह
पद : विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय) चनपटिया, वेस्ट चंपारण (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186901
परिचय
राजनीति और सामाजिक रूप से सक्रिय मुन्ना सिंह चनपटिया विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में निर्दलीय भागीदारी ली थी. वह मनुआपुल थाना क्षेत्र के भरपतिया गांव के रहने वाले हैं और पेशे से कृषि से जुड़े हैं.
चनपटिया विधानसभा सभा क्षेत्र की जानकारी
चनपटिया विधानसभा बिहार राज्य की 243 सीटों में से एक है. यह सीट पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. वर्ष 1957 से यह सीट अस्तित्व में है और परिसीमन के चलते बार बार इसकी सीमाओं में बदलाव आया है. वर्ष 2000 से इस विधानसभा सीट पर बीजेपी का ही साम्राज्य रहा है. 2008 में हुए परिसीमन के आधार पर यह विधानसभा क्षेत्र चनपटिया सामुदायिक विकासखंड और मझौलिया सामुदायिक विकास खंड की महाना गनी, चनयन बंध, रतनमाला, सरिसवा, हरपुर गरावा, धोकरहण आदि ग्राम पंचायतों के सम्मिश्रण से बना है.
एफिडेविट के अनुसार मुन्ना सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
विधायक प्रत्याशी मुन्ना सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 5,75,000 रुपए दर्शायी गयी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 75,000 रूपये नक़द धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे पंजाब नेशनल बैंक और क्षत्रिय ग्रामीण बैंक में उनके नाम पर 15,000 रूपये जमा हैं. उनके नाम पर एक बोलेरो कार है, जिसकी कीमत प्रपत्र में 3,00,000 रूपये दी गयी है. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 1,85,000 रूपये के सोने और चांदी के आभूषण दर्शाए गए हैं.
एफिडेविट के अनुसार मुन्ना सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार मुन्ना सिंह के नाम पर गुरवलिया गांव में एक 2.9 एकड़ की कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 30,00,000 रूपये है. साथ ही उनके नाम पर गुरवलिया गांव में एक आवासीय भवन है, जिनका मूल्य 10,00,000 रूपये दर्शाया गया है.