नाम – मुन्ना लाल प्रजापति
पद – सभासद प्रतिनिधि (बसपा), घाटमपुर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड -
परिचय –
जनसेवा के उद्देश्य से राजनीति में कदम रखने वाले मुन्ना लाल प्रजापति एक
राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. वह वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी से जुड़े हुए हैं.
उनकी पत्नी आशा देवी जी स्थानीय सभासद हैं तथा मुन्ना लाल जी उनके प्रतिनिधि के
रूप में वार्ड के विकास कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इससे पहले वह
भारतीय जनता पार्टी में थे, किन्तु किन्हीं कारणों के चलते भाजपा से टिकट न मिलने
पर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया, किन्तु अंत में बसपा से टिकट
मिलने पर वह इसी पार्टी से सभासदी का चुनाव लड़े तथा सफल भी हुए.
सामाजिक सरोकार –
मुन्ना लाल जी के अनुसार, उनके पिता जी व दादा जी समाज सेवा के कार्यों में
संलग्न रहते थे, इसी कारण उनके मन में भी शुरू से ही समाज के लिए कुछ अच्छा करने
की भावना थी. अपनी पारिवारिक प्रवृत्ति को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने भी जनसेवा के
कार्य शुरू किए, इसके बाद क्षेत्रीय लोगों के प्रोत्साहन से वह राजनीति में आ गए.
क्षेत्रीय मुद्दे –
मुन्ना लाल जी के अनुसार, उनका वार्ड ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आता है,
इसलिए यहां अभी तक ज्यादा विकास नहीं हो पाया है. वार्ड में पेयजल की समस्या गंभीर
है, लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है. इसके अलावा सड़कों आदि से जुड़ी
मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर कार्य चल रहा है.
प्रमुख कार्य –
बतौर सभासद प्रतिनिधि वार्ड में सक्रियता से कार्य कर रहे मुन्ना लाल जी के
अनुसार, अपने कार्यकाल में उन्होंने अब तक वार्ड में 3-4 पक्की सड़कों का निर्माण
करवाया है. किन्तु वर्तमान में नगर पालिका में टेंडर न होने के कारण क्षेत्र में
विकास कार्य स्थगित पड़ा हुआ है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
राष्ट्रीय मुद्दों पर मुन्ना लाल जी का मानना है देशहित में केन्द्र सरकार
अच्छा काम कर रही है, किन्तु पर्यावरण और वनों की रक्षा की ओर विशेष ध्यान दिया
जाना चाहिए. वहीं देश में पेयजल की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है, यह
भविष्य में गृहयुद्ध का कारण भी बन सकती है, जो कि वास्तव में वर्तमान में देश का
सबसे बड़ा आंतरिक गंभीर मसला है. जिसकी ओर गंभीरता से ध्यान दिया जाना चाहिए.
tag on profile.





