नाम – मुमताज़ खान
पद – पार्षद प्रतिनिधि (निर्दलीय), वार्ड 46 सलेमपुरा (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड – 71183954
परिचय
विगत 17 वर्षों से राजनीति का हिस्सा रहे मुमताज खान जी वाराणसी कार्यक्षेत्र
से सक्रिय राजनीति का हिस्सा हैं और सलेमपुरा वार्ड से पार्षद प्रतिनिधि के रूप
में कार्यरत हैं. आजीविका के रूप में रियल एस्टेट का व्यापार कर रहे मुमताज़ जी
वर्ष 2006 में सर्वप्रथम निर्दलीय पार्षदीय चुनाव का हिस्सा बने थे, जिसमें वें
कुछ ही मतों से पीछे रहे गए थे.
इसके उपरांत वर्ष 2012 में सलेमपुरा वार्ड से मुमताज जी ने पार्षद पद पर अपनी
सेवाएं दी तथा वर्तमान में वर्ष 2017 से उनकी पत्नी शाजिया खान पार्षद पद पर
सेवारत हैं और मुमताज़ जी पार्षद प्रतिनिधि की भूमिका में उनका सहयोग कर रहे हैं.
समाज की अगुवाई
मुमताज़ जी का मानना है कि बेहतर जन समर्थन से ही वें हमेशा आगे बढ़ते आए हैं,
इसलिए स्थानीय जनता का विकास होते देखना उनका प्रथम दायित्त्व है. साथ ही वाराणसी
में पार्षदों की आय पर प्रकाश डालते हुए वें बताते हैं कि यहां पार्षदों को मात्र
300 रूपये मासिक भत्ता मिलता है और वह भी आठ महीने में एक बार दिया जाता है, इसलिए
वाराणसी में पार्षद पद पर रहना एक बड़ी सामाजिक जिम्मेदारी भी है.
उनके अनुसार अधिकतर पार्षदगण कम वेतन भत्ते के चलते ही नगर निगम से विकास
कार्यों के लिए मिलने वाले धन राशि को ही कमीशन के रूप में ठेकेदार से ले लेते
हैं, जिसके चलते सारा विकास कार्य ठेकेदार के ही अनुसार होता है और पार्षद की
भूमिका खत्म हो जाती है. मुमताज़ जी के अनुसार यह व्यवस्था अनैतिक तो है ही, साथ ही
इससे वार्ड का विकास भी बाधित होता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सलेमपुरा वार्ड में सीवर की समस्या को मुमताज़ जी सबसे बड़ी समस्या मानकर चलते
हैं, उनके अनुसार लगभग 50-60 साल पहले यहां सीवर लाइन पड़ी थी और उसके बाद से केवल
आबादी बढ़ी है. सीवर लाइन व्यवस्था को लेकर जो प्रयास होने चाहिए थे, वह कभी वार्ड
में या शहर में नहीं किये गए. जिसके चलते वर्तमान में पूरे वाराणसी की सीवर
व्यवस्था क्षतिग्रस्त है.
इसके अतिरिक्त पेयजल समस्या भी वार्ड में काफी अधिक है. वार्ड में 20 वर्षों
से मात्र एक ही ट्यूबवेल लगी हुई है, जिसके कारण पेयजल समस्या भी स्थानीय
निवासियों के सम्मुख खड़ी हुई है. जबकि वार्ड में दो और बड़े ट्यूबवेलों की आवश्यकता
वर्तमान में बनी हुई है.
संपन्न विकास कार्य
मुमताज़ जी के अनुसार उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान संतपुरा में नाली
निर्माण का कार्य और कुछ स्थानों पर चौके का कार्य पास कराया था..जो विभाग के
अधिकारियों की लापरवाही के चलते उस समय पूरा नहीं हो पाया. इसलिए वर्तमान कार्यकाल
के दौरान नालियों, चौका और मार्ग प्रकाश से जुड़ा कार्य पूरा कराया गया.
सीवर और जल-प्रबंध के लिए भी मुमताज जी कार्य कराना चाहते हैं किन्तु उनके
अनुसार माननीय प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी अपनी समस्याएं
जलकल अथव निगम के पास ले जाने पर वहां मौजूद अधिकारी कहते हैं कि हमारे पास धन की
कमी है, जो पूरे वाराणसी के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
देश में आम व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं के पूरा होने को मुमताज़ जी आज सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं. उनके अनुसार भारत में अधिकतर संख्या निर्धन और मध्यम वर्ग के परिवारों की है, इसलिए उन्हें उचित रोजगार, भोजन, साफ़ पेयजल मुहैया कराना आज सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए, तभी देश भी विकसित हो पायेगा.