नाम : मुकुंद तिवारी
पद : पार्षद (कांग्रेस) मेहदौरी, वार्ड-33, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184331
परिचय
युवावस्था से जनहित के
कार्यों में संलग्न मुकुंद तिवारी कांग्रेस से बतौर पार्षद प्रयागराज के मेहदौरी, वार्ड-33 में कार्य कर रहे है. पारिवारिक पृष्ठभूमि सामाजिक होने के चलते उनका
रुझान भी सामाजिक क्षेत्र में रहा. उनकी माता व पत्नी भी इसी क्षेत्र से पार्षद पद
पर रह चुकी हैं. समाज के बीच रहकर उनकी समस्याओं के निवारण के लिए वह यथासंभव
प्रयास करते रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
उन्होंने छात्र जीवन से
ही राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर लिया था. परास्नातक तक शिक्षा प्राप्त मुकुंद
तिवारी आरंभ से ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी के
अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. जिनमें जिला अध्यक्ष, यूथ
कांग्रेस से लेकर जनरल सेक्रेटरी, मुख्य कांग्रेस महासचिव तथा संगठन मंत्री
इत्यादि पद सम्मिलित हैं. वह निरंतर चार बार मेहदौरी क्षेत्र से पार्षद पद पर
कार्य कर रहें हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मुकुंद तिवारी के अनुसार वार्ड
में सफाई कर्मचारियों की संख्या कम होने के कारण स्वच्छता का अभाव क्षेत्र में
रहता है. साथ ही वार्ड में 2 बड़े पार्क हैं, जिनकी हालत बदतर
है. पार्कों के सौन्दर्यकरण के लिए पत्रों के माध्यम से भी संबंधित अधिकारियों को
सूचना दी परन्तु धन के अभाव का हवाला देकर कोई कार्यवाही नही की जाती.
संपन्न विकास कार्य
उन्होंने स्थानीय जनता की
बहुत सी समस्याओं पर कार्य करने का प्रयास किया है. मुकुंद तिवारी ने क्षेत्र में
काफी सारी कच्ची गलियों का निर्माण कार्य कराया है, साथ ही कुछ
गलियां बाकी हैं, जिन पर कार्य किया जा
रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार वर्तमान समय
में बेरोजगारी देश का सबसे मुख्य मुद्दा है, हमारे देश में नौजवानों को रोजगार के अभाव में इधर-उधर
भटकना पड़ रहा है. मुकुंद तिवारी का मानना है कि सरकार को इस दिशा में ठोस कदम
उठाने होंगे.