नाम - मुकेश सिंह दहिया
पद - पार्षद (बसपा), जूही हमीरपुर रोड, वार्ड 38 (कानपुर)
नवप्रवर्तक कोड - 71183755
परिचय -
मुकेश दहिया बहुजन समाज पार्टी के एक नेता तथा कार्यकर्ता हैं. वह वर्तमान में वार्ड- 38, जूही हमीरपुर रोड, कानपुर से बसपा पार्षद के रूप में कार्यरत हैं. वह कानपुर के ही रहने वाले हैं तथा यहां उनका पारिवारिक व्यवसाय भी है. बसपा से पहले वह कांग्रेस पार्टी में भी कार्य चुके हैं. मुकेश दहिया कॉलेज के दिनों से ही राजनीति में आ गए थे तथा तब से लेकर आज तक इस क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीति में कदम रखने वाले मुकेश दहिया ने 2005- 06 में राजनीति में पदार्पण किया तथा कॉलेज के चुनावों में अपनी भागीदारी दर्ज की. इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी के संपर्क में आए, जिसमें उन्होंने कई पदों पर कार्य करने के साथ ही यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद का भी निर्वहन किया. कांग्रेस से पार्षदी का टिकट न मिलने के कारण वह बसपा में शामिल हो गए और वर्तमान में बतौर बसपा पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
मुकेश दहिया के अनुसार, उनके वार्ड में पेयजल का अभाव सबसे बड़ा मुद्दा है. वहीं वार्ड की दो मलिन बस्तियों में पेयजल की समस्या ज्यादा ही गंभीर है. पेयजल के लिए उत्तरदायी कानपुर नगर निगम के दोनों विभागों जल निगम व जल कल का इस मुद्दे को लेकर काफी लापरवाह रवैया है. दोनों विभाग जिम्मेदारी उठाने के बजाय एक- दूसरे पर टाल कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं. तमाम शिकायतों के बावजूद इन विभागों द्वारा जनता की परेशानी को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा.
संपन्न विकास कार्य –
पार्षद चुने जाने के बाद वार्ड में कराए गए कार्यों को लेकर मुकेश दहिया का कहना है कि उनके वार्ड में वर्षों से सर्विस लेन का कार्य नहीं हुआ था. उन्होंने सर्वप्रथम इस कार्य का बीड़ा उठाया तथा वार्ड के अंतर्गत आने वाली कॉलोनियों में सर्विस लेन का कार्य पूरा करवाया. इसके अलावा उन्होंने वार्ड में स्वच्छता को लेकर भी काफी प्रयास किए, हालांकि जनता में जागरूकता के अभाव के चलते उन प्रयासों को प्रत्याशित सफलता नहीं मिली.
चुनौतियां –
किसी भी कार्य को संपन्न करने में क्षेत्र की जनता के पर्याप्त सहयोग की आवश्यकता होती है. मुकेश दहिया के अनुसार, जब जनता में धैर्य का अभाव हो तो कार्य करना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. क्षेत्र में सड़क आदि कार्यों के चलते यदि जनता से एक दिन वहां से न गुजरने आदि की अपील की जाती है, तो उस पर लोग ध्यान नहीं देते. अतः लोगों में धैर्य के अभाव के चलते विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है.
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
मुकेश दहिया के अनुसार, देश का विकास करने के लिए सर्वप्रथम वहां के प्रत्येक वार्ड, ब्लॉक, जिले व शहर की स्थिति में सुधार करना होगा. जब क्षेत्रीय समस्याएं समाप्त होंगी तभी विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा.