नाम – मुकेश सिंह चौहान
पद –
पूर्व पार्षद, इस्माइलगंज वार्ड प्रथम, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड – 71183349
परिचय –
वकालत से राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले मुकेश सिंह चौहान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बैनर तले कार्यरत नेता हैं. कार्यक्षेत्र लखनऊ से उत्तर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता के पद पर कार्य कर रहे मुकेश जी इस्माइलगंज वार्ड प्रथम से पार्षद भी रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी श्रीमती अमिता सिंह इसी क्षेत्र से पार्षद पद पर कार्यरत होकर जनविकास कार्य कर रही हैं. लखनऊ विश्विद्यालय से स्नातक करने के साथ ही मुकेश जी ने एल.एल.बी. की डिग्री भी प्राप्त की है. अधिवक्ता के रूप में कार्य करने के बाद समाज- सेवा के उद्देश्य से वह राजनीति में आ गये.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े मुकेश जी सर्वप्रथम छात्रों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर कार्य करते हुए आगे बढ़े. उन्होंने कॉलेज के समय में एनएसयूआई ज्वाइन कर ली थी, जिसके उपरांत वें यूथ कांग्रेस का हिस्सा बने. उन्होंने राजनीति के जरिये गरीब मजदूरों एवं वंचित वर्ग की सहायता करते हुए उनकी छोटी छोटी समस्याओं, जैसे राशन कार्ड बनवाना आदि पर कार्य कर जनसेवा जारी रखी.
वर्ष 1995 से ही कांग्रेस से जुड़े रहने के पीछे उनका मुख्य
कारण इस पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होना तथा समाज के दबे- कुचले लोगों की
सहायता करना था. इसी भाव से कार्य करते हुए उन्होंने इस्माइलगंज प्रथम वार्ड से वर्ष
2012 में पार्षदी का
चुनाव लड़ा, जिसमें क्षेत्र
की जनता ने उन्हें विजयी बनाया. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से
प्रवक्ता पद पर भी अपनी सेवाएं देते हुए वें लखनऊ पूर्व विधानसभा क्षेत्र से
कार्यकारिणी सदस्य भी रहे हैं. वहीं वर्ष 2017 के चुनावों में उनकी पत्नी को भी जनता का भारी समर्थन
प्राप्त हुआ तथा क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपना पार्षद निवार्चित किया.
सामाजिक सरोकार –
मुकेश जी का मानना है कि एक अधिवक्ता के रूप में उन्होंने समाज के असहाय एवं वंचित वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाई है. साथ ही उनका कहना है कि जनहित से जुड़े ऐसे बहुत से कार्य हैं, जिन्हें राजनीति में आये बिना आसानी से नहीं किया जा सकता. इसीलिए समाज को न्याय दिलाने, क्षेत्रीय विकास को गति देने एवं दबे- कुचले लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
क्षेत्रीय विकास कार्य –
मुकेश जी के अनुसार अपनी पार्षदी के कार्यकाल में उन्होंने वार्ड का लगभग 99 प्रतिशत विकास कार्य सम्पन्न करवाया है. जिसके अंतर्गत उन्होंने क्षेत्र के सभी 36 पार्कों को विकसित कराया तथा वहां लोगों के लिए आवश्यक सुविधाएं जैसे सडकें, निकासी, पेयजल, बिजली इत्यादि से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करायीं.
इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में
अधिक से अधिक बच्चों को जाने के लिए प्रेरित किया तथा जहां बच्चे पहले टाट पर बैठ
कर पढ़ते थे, आज वहां उनके लिए
बेंच उपलब्ध हैं. वर्तमान में भी एक पार्षद प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने स्थानीय
विकास को गति देते हुए सभी विकास कार्यों को पूर्ण करने की दिशा में योगदान दिया,
क्षेत्र की जलभराव की समस्या को दूर कराया तथा स्वच्छता से जुड़े कार्य नियमित रूप
से कराये जा रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय -
बेरोजगारी को देश का सबसे अहम मुद्दा मानते हुए मुकेश जी का
कहना है कि युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के लिए सरकार को निश्चित ही योजनाएं बनाकर
कार्य करना चाहिए.
इसके अतिरिक्त पुलवामा आतंकी घटना का उदाहरण देते हुए मुकेश
जी का कहना है कि इस प्रकार की आतंकी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही की जानी चाहिए.
सीमा पर आतंकी घटनाएं, नक्सलवाद, सैनिकों का मारा जाना, सीजफायर का उल्लंघन तमाम ऐसे
राष्ट्रीय मुद्दें हैं, जिन पर कार्य कर सरकार को देश में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने
के प्रयास करने चाहिए.
मुकेश जी के अनुसार वर्तमान में चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली सही नहीं कही जा सकती क्योंकि एक ही सरकार का समर्थन करना गलत है और यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. देश की वास्तविक प्रगति के लिए चुनावों में पारदर्शिता होनी आवश्यक है.