नाम : मुकेश शुक्ला
पद : पूर्व
नगर अध्यक्ष (सपा), पार्षद प्रतिनिधि, डालीगंज निरालानगर वार्ड - 32, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71183445
परिचय –
मुकेश शुक्ला जी समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी राजनेता एवं कार्यकर्ता हैं. मूलतः पुश्तैनी व्यवसाय से जुड़े हुए मुकेश जी लखनऊ यूनिवर्सिटी से स्नातक है. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के कारण उनका रुझान भी युवावस्था से ही राजनीति एवं समाज सेवा के क्षेत्र में रहा है.
उनके पिता जी वर्ष 1989 से राजनीति
में सक्रिय रहे हैं, जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम उन्होंने निर्दलीय सीट से सभासदी का
चुनाव लड़ा और फिर वर्ष 1996 से सपा संरक्षक माननीय मुलायम सिंह यादव जी के साथ
मिलकर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र से सपा पार्षद के रूप में जनसेवा की.
अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलते हुए मुकेश जी ने भी राजनीतिक जीवन का आरम्भ किया और वे विभिन्न पदों पर रहकर सपा की प्रतिष्ठा को सम्मान देने के क्रम में प्रयासरत हैं. वर्तमान समय में उनकी पत्नी श्रीमती ज्योति शुक्ला जी 32 डालीगंज, निरालानगर से सपा पार्षद पद पर कार्यरत हैं. लम्बे समय से स्थानीय निवासियों की प्रगति के लिए कार्य करते आ रहे मुकेश जी वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास करते आ रहे हैं.

राजनैतिक पदार्पण –
मुकेश जी ने अपने पिता जी एवं माननीय नेता मुलायम सिंह यादव जी के आशीर्वाद से अपना पहला सभासदी चुनाव वर्ष 2000 में लड़ा, जिसमें वें विजयी रहे तथा पार्षद के पद पर जनसेवा मुहिम की शुरुआत की. समाजवादी पार्टी की विचारधारा को छात्र जीवन में आत्मसात कर लेने के कारण वह आरंभ से ही इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं.

माननीय अखिलेश यादव जी के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशों
के चलते उन्होंने सपा में रहते हुए बहुत से पदों पर कार्य किया है और निरंतर
पार्टी को विकास के पथ पर ले जाने की दिशा में कृत संकल्पित होकर क्रियाशील रहते
हैं.
राजनीतिक उपलब्धियां –
वर्ष 2000 में पार्षद का चुनाव जीतने के उपरांत मुकेश जी ने सात वर्ष तक क्षेत्रीय निवासियों के कल्याण की दिशा में कार्य किया. वर्ष 2007-14 तक सपा की ही सीट पर उनकी धर्मपत्नी ज्योति जी पार्षद पद पर अपनी सेवाएँ देती रही. वर्तमान समय में भी महिला सीट होने के चलते ज्योति जी पार्षद का पदभार संभाल रही हैं और मुकेश जी उनके साथ मिलकर क्षेत्र विकास के कार्य कर रहे हैं.

मुकेश जी ने समाजवादी पार्टी के
अंतर्गत लखनऊ नगर उपाध्यक्ष के तौर पर भी कार्य किया है, साथ ही वे सपा की प्रदेश
कमेटी के लिए भी कार्यरत रहे हैं. वर्ष 2014-17 तक मुकेश जी ने लखनऊ नगर अध्यक्ष
के पद पर भी सेवाएं दी.
सम्पन्न विकास कार्य –
विगत 18 वर्षों से मुकेश जी निरंतर डालीगंज, निरालानगर क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं पर कार्य करते आ रहे हैं. विकासों की लम्बी श्रृंखला के अंतर्गत उन्होंने क्षेत्र में तकरीबन 50 समरसिवेल, टयूबवेल एवं हैंडपंप स्थापित कराये, जिससे जनता को पेयजल का अभाव नहीं हो.

साथ ही उन्होंने गलियों, प्रमुख
सडकों, नालियों, आदि से जुड़ा निर्माण कार्य भी संपन्न कराया. स्थानीय जनता की
सुगमता के लिए बिजली के नए पोल उन्होंने गलियों में लगवाए एवं मार्ग प्रकाश की भी
सुचारू व्यवस्था की.
पार्षद निधि के द्वारा डालीगंज
क्रासिंग पर रैन बसेरे के निर्माण कार्य भी कराया गया, जिससे असहाय जनों को सुविधा
हो सके. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में स्वच्छता एवं सुन्दरता को बनाए रखने के लिए
मुकेश जी ने बहुत से पार्कों का जीर्णोधार करवाया और नए पार्कों का निर्माण भी स्थानीय
निवासियों के लिए किया.

भावी परियोजनाएं –
भविष्य में मुकेश जी माननीय नेता जी एवं आदरणीय अखिलेश यादव जी के सिद्धांतों पर चलते हुए क्षेत्रीय विकास के लिए और अधिक बेहतर तरीके से कार्य करना चाहते हैं, साथ ही समाजवादी पार्टी की मजबूती की दिशा में अग्रसर होकर समाज हित के लिए भी वे अग्रसर हैं.

tag on profile.





