नाम – मुकेश प्रधान
पद – पूर्व प्रधान व जिला सचिव, सपा
नवप्रवर्तक कोड – 71183338
परिचय –
मुकेश प्रधान समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता है, जो कि इस पार्टी के जिला सचिव पद पर भी कार्यरत रहे हैं. वह मूलरूप से बरौला गांव के रहने वाले हैं, जहां से वह प्रधान भी रह चुके हैं, किन्तु वर्तमान में उनका कार्यक्षेत्र व निवास- स्थान नोएडा है. मुकेश जी की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके पिता प्रधान व जिला पंचायत सदस्य का निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं.

सामाजिक अगुआई –
पिता की राजनीतिक सक्रियता के चलते राजनीति में आये मुकेश प्रधान के अनुसार, अपने पिता के प्रोत्साहन के बाद समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. उनके इस उद्देश्य में समाजवादी पार्टी ने उनका साथ दिया, तब से वह इस पार्टी में शामिल होकर सपा की विचारधारा को अपनाते हुए अपने क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं.

राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय मुकेश प्रधान ने 21 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखा तथा सर्वप्रथम सन् 2004 में समाजवादी पार्टी से जुड़े. इसके बाद 2005 में उन्होंने अपने गांव बरौला से प्रधानी का चुनाव लड़ा, जिसमें जीत दर्ज करते हुए महज 22 वर्ष की उम्र में वह जनता द्वारा ग्राम प्रधान नियुक्त किये गए. वर्तमान में वह समर्पित भाव से समाजवादी पार्टी के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं.

सामाजिक सरोकार –
मुकेश प्रधान का मानना है कि एक अच्छा नेता वही होता है, जो लोगों की तकलीफों को समझें. इसलिए उनका लक्ष्य है कि वह अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी लोगों की यथासंभव सहायता करें, उनके सुख- दुःख में उनका साथ दें, उनके साथ हमेशा खड़े रहें तथा क्षेत्र की भलाई के लिए कार्य करें.

प्रमुख कार्य –
एक प्रधान के तौर पर अपने समय में मुकेश प्रधान ने गांव के विकास के लिए कई
कार्य किए. उनका कहना है कि प्रधान बनने के बाद उन्होंने क्षेत्र में शमशान घाट
बनवाया, गांव की कच्ची सड़कों को पक्की करवाया तथा कई नई सड़कों का निर्माण भी
करवाया. इसके अलावा उन्होंने गांव के कई लोगों को पेंशन भी दिलवायी. वर्तमान में
भी वह सपा में रहते हुए सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़- चढ़ कर हिस्सा लेते रहते
हैं.
tag on profile.





