नाम – मोनू कनौजिया
पद – पार्षद (सपा), सआदतगंज वार्ड - 13, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड –
वेबसाइट - http://monukanojia.in
परिचय –
अपने बड़े भाई के प्रोत्साहन से राजनीति में आये मोनू कनौजिया वर्तमान में समाजवादी पार्टी से पार्षद हैं. उन्होंने हाईस्कूल तक की शिक्षा प्राप्त की है तथा निजी कारणों के चलते वह इससे आगे की शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके. एक निम्न मध्यमवर्गीय परिवार से आये मोनू कनौजिया ने आज अपने दम पर अपना निजी व्यापार खड़ा किया है. वर्तमान में वे सआदतगंज वार्ड से समाजवादी पार्टी के पार्षद पद पर कार्यरत होकर जनसेवा कर रहे हैं.
उनके बड़े भाई सोनू कनौजिया जो कि वर्तमान में समाजवादी पार्टी से मलिहाबाद विधानसभा से व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष हैं, उनकी सहायता और प्रोत्साहन से वह राजनीति में आये. मोनू कनौजिया 2017 में सपा नगर महासचिव रह चुकें हैं तथा वर्तमान में वह पार्षद के रूप में लोगों की सेवा कर रहे हैं.
सामाजिक सरोकार –
मोनू कनौजिया के अनुसार, वह व्यापार में रहने के दौरान भी समाज से जुड़े रहते हैं तथा जब भी किसी को पीड़ित व असहाय देखते हैं तो उसकी सहायता करते हैं. उनके इसी स्वभाव के कारण वह क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे तथा क्षेत्र के लोग उनके पास अपनी शिकायतें लेकर आते हैं.
वह यथासंभव लोगों की सहायता तो करते थे, लेकिन कुछ समस्याएं ऐसी होती थीं,
जिनका समाधान राजनीति में आकर ही निकाला जा सकता था. इसी कारण उन्होंने राजनीति
में आने का फैसला लिया तथा 2017 के नगर निगम चुनाव में सपा से पार्षद प्रत्याशी के
रूप में खड़े हुए, जिसमें उन्हें जनता का समर्थन प्राप्त हुआ व वह क्षेत्र के
पार्षद चुने गये.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
नौ महीने के अंदर क्षेत्र के कई मुद्दों पर कार्य करने वाले मोनू कनौजिया के अनुसार, उनके वार्ड के लोग उनके कार्यों से काफी प्रसन्न हैं व हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. उनके अनुसार, उनके पार्षद बनने से पहले उनके क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब थी, किन्तु आज उनके वार्ड में जहां कर्मचारी कम थे वहां निश्चित संख्या में कर्मचारी मौजूद हैं व सभी जगहों की नियमित सफाई होती है.
वहीं पार्षद बनने के उपरांत उन्होंने वार्ड में 500 पानी के कनेक्शन लगवाये हैं व वार्ड में दस सड़कों व दो नालों पर कार्य करवा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने वार्ड में कनेक्टिंग चैंबर की योजना जो वर्षों से पास थी, उसे लागू करवाया. इसके साथ ही उन्होंने वार्ड की बिजली व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट्स की स्थिति में सुधार करवाया तथा आज के दिन यदि उनके वार्ड में कहीं पर भी स्ट्रीट लाइट खराब हो जाती है, तो दूसरे दिन ही उसे सही करवाया जाता है. वर्तमान समय में भी वे अनवरत रूप से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं.