नाम : मोईनुद्दीन
पद : पार्षद (भाजपा),
अटाला, वार्ड-71, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184623
परिचय
मोईनुद्दीन प्रयागराज के
अटाला वार्ड 71 से पार्षद के रूप में भाजपा के बैनर तले कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने पहली बार निर्वाचित होकर पार्षद का
पद संभाला है. इससे पूर्व वह ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के
अंतर्गत कार्य कर रहे थे. कोई भी राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं होने पर भी उनका रुझान
इस क्षेत्र की ओर युवावस्था से ही रहा है, जिसके चलते उन्होंने समाज
हित के उद्देश्य से राजनीति में पदार्पण किया.
राजनीतिक पर्दापण
मोईनुद्दीन के अनुसार सामाजिक
कार्यों से जुड़े रहने से व्यक्ति आमजन की समस्याओं को बेहतर तरीके से जान पाता है.
वर्ष 1989 में उन्होंने सक्रिय राजनीति में कदम रखा तथा एक कार्यकर्ता के रूप में वह
समाजवादी पार्टी से जुड़े. उनका मानना है कि पार्षद के पद पर रहते हुए विकास
कार्यों को गति दी जा सकती है.
सामाजिक अगुवाई
मोईनुद्दीन का मानना है
कि यदि वह नौकरी या व्यवसाय करते तो समाजसेवा के लिए समय नही मिल पाता. जिससे
क्षेत्र में विकास कार्य भी समय से नही हो पाते क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का
सामना करना पड़ रहा था. इसी उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में उतरने का निर्णय
लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
मोईनुद्दीन के अनुसार
वर्तमान में उनके क्षेत्र में इतनी समस्याएं नही हैं, उन्होंने अपने क्षेत्र में
उचित साफ-सफाई की व्यवस्था करायी. साथ ही सभी मौलिक समस्याओं पर भी वह निरंतर विकास
कार्य करा रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य
पार्षद के पद पर रहते हुए
मोईनुद्दीन ने पेयजल की समस्या को देखते हुए नलकूप की व्यवस्था क्षेत्रवासियों के
लिए करायी. जिसके अंतर्गत एक छोटा व एक बड़ा नलकूप लगवाया गया.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र
में एक बड़ा कूड़ाखाना था, जो काफी बदतर
हालत में था, उसका सुधार कार्य मोईनुद्दीन
ने कराया. साथ ही सड़कों, गलियों व
नालियों इत्यादि की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
मोईनुद्दीन के अनुसार आज बेरोजगारी देश का सबसे प्रमुख मुद्दा है, युवाओं को रोजगार के अभाव में भटकना पड़ रहा है. सरकार को इस दिशा में कदम उठाने होंगे जिससे देश भी प्रगति कर पाएं.