नाम – मुईनुद्दीन अंसारी
पद – पूर्व सभासद, कांग्रेस, बाराबंकी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
मुईनुद्दीन अंसारी एक राजनीतिक व सामाजिक नवप्रवर्तक हैं. उनका निवास- स्थान व
कार्यक्षेत्र बाराबंकी है तथा वह स्थानीय सभासद भी रह चुके हैं. मुईनुद्दीन जी की
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके पिता जी व दादाजी कांग्रेस
पार्टी में थे, इसलिए मुईनुद्दीन जी स्वयं भी शुरू से कांग्रेस पार्टी से ही जुड़े
हुए हैं तथा पार्टी के प्रचार- प्रसार के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहते हैं. इसके साथ ही वह क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में
भी अपनी अहम भूमिका निभाते रहे हैं.
सामाजिक सरोकार –
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति व समाजसेवा से जुड़ी होने के कारण मुईनुद्दीन जी
को बचपन से ही समाजिक क्षेत्र व जनसेवा के कार्यों में रूचि थी. इसी कारण हमेशा से
ही क्षेत्र के लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आते रहे हैं. मुईनुद्दीन जी के
अनुसार, उन्हें लोगों के लिए कार्य करना पसंद है तथा उनका उद्देश्य रहता है कि
उनसे सहायता मांगने आया कोई भी व्यक्ति निताश होकर वापस न जाए. अतः वह लोगों की
यथासंभव सहायता करने के लिए प्रयासरत रहते हैं.
प्रमुख कार्य –
लगभग 10 साल बतौर सभासद अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व कर चुके मुईनुद्दीन जी के
अनुसार, उनके क्षेत्र में पिछड़े व गरीब तबके के लोग अधिक है, जिनके लिए वह हर
संभव सहायता करने का प्रयास करते हैं. इसके अलावा उनका कहना है कि उन्होंने अपने
कार्यकाल में काफी हद तक वार्ड को बिजली, पेयजल जैसी समस्याओं से निज़ात दिलाने का
प्रयास किया. इसके अलावा उन्होंने वार्ड में कई सड़कों व नालियों का भी निर्माण
कराया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
देश के वर्तमान परिदृश्य के आधार पर मुईनुद्दीन जी का कहना है कि नेताओं को जाति- धर्म के आधार पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. युवा पीढ़ी धार्मिक आधार पर विभाजित होने के बजाए एकजुट होकर रहे तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानकर देश के विकास में योगदान दे.