नाम : मोहम्मद
मुर्सलीन खान भोलू
पद : पार्षद
प्रतिनिधि (सपा), वार्ड - 110, कर्नलगंज, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड :
71183785
परिचय
मोहम्मद मुर्सलीन खान भोलू समाजवादी पार्टी के एक जाने-माने नेता व कार्यकर्ता हैं. मूलतः वह एक संपन्न परिवार से संबंध रखते हैं तथा उनकी शिक्षा-दीक्षा कानपुर से ही हुई है. राजनीति में आने का उनका मुख्य कारण छात्र जीवन से ही राजनीति व सामाजिक कार्यों में उनका रुझान होना रहा है. वर्तमान में महिला अरक्षित सीट होने के कारण उनकी पत्नी शबनम बानो वार्ड-110, कर्नलगंज वार्ड से सपा पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और मोहम्मद मुर्सलीन खान जी पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
वर्ष 1995 में सर्वप्रथम चुनाव में भागीदारी लेकर जनसेवा के ध्येय से राजनीति में प्रवेश कर मो. मुर्सलीन खान जी ने वर्ष 2000 में पार्षद पद पर सेवाएं दी. पार्षद पद के अतिरिक्त समाजवादी पार्टी में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का वहन करते हुए सर्वप्रथम वह नगर सचिव नियुक्त हुए.
उसके पश्चात वह विधानसभा और नगर कमेटी में भी रहें. इसके अलावा उन्होंने 5 वर्षों तक नगर निगम में चेयरमैन के पद पर भी कार्य किया.
सामाजिक अगुवाई
मो. मुर्सलीन खान जी का मानना है कि नौकरी से व्यक्ति के कार्य स्तर बेहद सीमित हो जाता है. उनका रुझान युवावस्था से ही सामाजिक कार्यों में ही रहा है, यही कारण भी रहा कि उन्होंने पार्षद बनने से पूर्व भी विभिन्न सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाई है.
वह स्वयं एक रजि. समिति
में अध्यक्ष के पदभार को संभाल रहें हैं. इस समिति के जरिए ऐसे लावारिस मृत देहों का दाह संस्कार किया जाता है, जिनका कोई सहारा
नही होता.
क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं
उनके अनुसार क्षेत्र में सीवर लाइन तथा नालियों की समस्या सबसे अधिक है. इससे पूर्व बिजली की समस्या से भी स्थानीय निवासियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था परन्तु विधायक जी व मो. मुर्सलीन खान जी के अथक प्रयासों से आज क्षेत्रवासियों को इस समस्या से निज़ात मिल गयी है. इसके साथ ही क्षेत्र में कुछ सड़कों की स्थिति भी बेहद खराब है, जिनका सुधार कार्य अनवरत रूप से जारी है.
संपन्न विकास कार्य
अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मो. मुर्सलीन खान जी ने अपने प्रयासों से क्षेत्र की तक़रीबन 80% सड़कों की व्यवस्था दुरुस्त करायी है, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई.
इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र में बिजली के पॉल भी लगवाए और कई जगह ट्रांसफार्मर भी स्थापित करवाए जिससे बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सके.
इसके अलावा क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को गंभीरता से समझते हुए उन्होंने सीवर कार्य भी आरम्भ कराया और आज भी नालों के निर्माण का कार्य अनवरत रूप से चल रहा है और यह कार्य पूर्ण होने से जल्द ही क्षेत्रवासियों को जलभराव की समस्या से निज़ात मिलेगी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
मो. मुर्सलीन खान जी के अनुसार वर्तमान समय में हमारे देश में सभी लोग प्रेमभाव व भाईचारे के साथ निवास करते हैं परन्तु कुछ विरोधी अराजक तत्व देश में अफवाह व दर फ़ैलाने के उद्देश्य से धर्मों के बीच में दरार पैदा करने का कार्य करते हैं तो इस प्रकार अफवाह फ़ैलाने वाले लोगों को प्रेम की भाषा का ज्ञान देने की आवश्यकता है, तभी हमारा समाज और देश भी पूर्ण रूप से विकसित हो सकता है.