नाम : मो. अब्दुल लतीफ़ उस्मानी
पद : सपा नेता व समाजसेवी, उन्नाव जनपद
नवप्रवर्तक कोड : 71183567
परिचय
समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्गों को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाले मोहम्मद अब्दुल लतीफ़ उस्मानी की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते वे समाज सेवा के कार्यों से भी जुड़ें रहें हैं. उन्होंने कभी भी समाज से लाभ की अपेक्षा नहीं की बल्कि अपने परिवार से प्राप्त सामाजिक मूल्य व प्रेरणा से कार्य करते हुए वह अपनी विरासत को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहें हैं.
उन्नाव, उत्तर प्रदेश से ही प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी भी आरम्भ की और पुलिस की परीक्षा को भी पास किया, परन्तु उत्तर प्रदेश पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद पर वह केवल मेडिकल परीक्षा तक ही पहुंच पाए और आरक्षण के कारण उनका चयन नहीं हुआ.
इसके उपरांत वह समाज सेवा के कार्यों
में संलग्न हो गए और उन्होंने निश्चय किया कि सर्वप्रथम समाज में निचले तबके के
लोगों को शैक्षणिक स्तर पर सुदृढ़ करने का कार्य करना होगा और अपनी इसी सकारात्मक
सोच के साथ उन्होंने राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में योगदान देना आरम्भ
कर दिया.
राजनीतिक पर्दापण
जनकल्याण के उद्देश्य से राजनीति में प्रवेश कर अब्दु लतीफ़ उस्मानी सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में युवा कांग्रेस से मंडल महासचिव के पद पर रहें. उसके पश्चात नगर पंचायत न्योतनी के चेयरमैन पद पर हुए चुनाव में लोगों से मिले समर्थन की वजह से वह तीसरे स्थान पर रहे. तदुपरांत समाजवादी पार्टी की नीतियों व कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्होंने सपा ज्वाइन करने का निर्णय लिया.
समाजवादी पार्टी से जुड़ने के पश्चात मात्र एक वर्ष के अन्दर उन्हें प्रदेश कार्यसमिति सदस्य के रूप में भी चुना गया. उन्होंने राजनीति के दौरान ही सामजिक विजन यात्राओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और यात्राओं के उपरांत जब वह उन्नाव लोकसभा के प्रत्याशी घोषित हुए तब उन्हें जिला के कार्यक्रमों की रूपरेखा व सभाओं की जिम्मेदारी सौंपी गयी और वर्तमान में भी वह अपनी जिम्मेदारियों को विधिवत पूर्ण कर रहें हैं.
संपन्न विकास कार्य
मोहम्मद अब्दुल वर्ष 1990 से समाज सेवा में लगे हुए हैं तथा उन्होंने समाज
के निचले तबके, अल्पसंख्यक व गरीबों की
सहायता के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वह अपने
अथक प्रयासों से निरंतर वंचित वर्ग को शैक्षिक एवम् सामाजिक तौर पर विकसित करने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने अपने प्रतिनिधित्व में एक
विद्यालय की स्थापना भी करायी है, जिसमें सभी
वर्ग के छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलता है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन तथा विकलांगों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध करा कर जनता की सहायता की.
जिला स्वास्थ्य समिति के सदस्य होने के नाते मोहम्मद अब्दुल बताते हैं कि आज से तक़रीबन 2 वर्ष पूर्व उनके क्षेत्र में डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का प्रकोप फैला हुआ था, जिसके कारण लोग बहुत सी परेशानियों का सामना कर रहे थे, दुविधा के ऐसे समय में उन्होंने सरकारी स्तर पर विभिन्न मेडिकल कैंप आयोजित कराएं. जिसके माध्यम से लोगों को निःशुल्क चिकित्सकीय सलाह व दवाइयां उपलब्ध करायी गयी. उनके इन्हीं प्रयासों की सराहना करते हुए नगर पंचायत ने उन्हें प्रशस्ति पत्र भी भेंट किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मोहम्मद अब्दुल लतीफ़ उस्मानी के अनुसार उनके क्षेत्र में बहुत सारी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर गंभीरता से कार्य करने की आवश्यकता है. उनका कहना है कि मोहान विधानसभा में फराक्पुर मंडी है जो अनाधिकृत रूप से एक मंडी न होकर किसानों के द्वारा लगाई जाती है. इसलिए इस समय यह सबसे प्रमुख मुद्दा है कि किसानों के लिए फल मंडी स्थायी रूप से स्थापित की जाए, जिससे सभी किसान अपनी फसलों को सीधे मंडी में पहुंचा कर लाभ प्राप्त कर सकें.
इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था बेहद लचर है, यहां बालिकाओं के लिए शिक्षा प्राप्त करने का कोई माध्यम
उपलब्ध नहीं हैं, जिससे उन्हें शिक्षा से वंचित रहना पड़ रहा है. इसलिए क्षेत्र में
छात्र-छात्राओं को समान रूप से शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलने चाहिए और उनके
लिए विद्यालयों व डिग्री कॉलेज का निर्माण किया जाना चाहिए. इसके साथ ही स्पोर्ट्स
में रूचि रखने वाले युवाओं को क्षेत्र में खेलने के लिए स्टेडियम उपलब्ध नहीं है,
जिसके कारण उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल पाता.
क्षेत्र का सबसे प्रमुख मुद्दा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का भी है. जिसकी क्षेत्रवासियों को बेहद आवश्यकता है. क्षेत्र में रोडवेज का सिस्टम मुख्यालयों से नहीं जुड़ा है. यहां लखनऊ से मोहान तथा मोहान से उन्नाव के लिए कोई बस संचालित नहीं है, जिसकी वजह से स्थानीय निवासियों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से लेने की जरुरत जिससे कि इस समस्या का निदान किया जा सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
वर्तमान भारत में देश के विकास के लिए उनके अनुसार राष्ट्रीय एकीकरण का होना
बेहद आवश्यक है. उनका कहना है कि चुनाव आयोग धर्म व जाति की आड़ में राजनीति करने
वालों पर सख्ती के साथ अंकुश लगाएं, जिससे देश में एक साफ-सुथरी चुनाव प्रणाली
स्थापित हो सके.
इसके साथ ही देश को प्रगतिशील बनाने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में भी सुधार
लाने की बेहद आवश्यकता है. विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं को समान रूप से
शिक्षा प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने की आवश्यकता है.
इसके अलावा मोहम्मद अब्दुल लतीफ़ सीमा सुरक्षा को भी देश के लिए गंभीर विषय मानते हैं. उनके अनुसार जिस प्रकार विदेशों में स्थित विकसित राष्ट्रों ने अपनी
सैन्य प्रणाली मजबूती के साथ स्थापित की हुई है, ठीक उसी प्रकार हमारे देश को भी उस प्रणाली की आवश्यकता है. हमारे भारतीय
सैन्य बल को भी फ्री हैण्ड होना चाहिए. जिससे वह देश की सुरक्षा में सदैव तत्पर रह
कर अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करने में सक्षम हो सके.
देश को और अधिक विकसित व बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से उनका
मानना है कि देश का इंफ्रास्ट्रक्चर अभी और भी मजबूत होना चाहिए. जैसे बिजली की
वैकल्पिक व्यवस्था सौर ऊर्जा के द्वारा संभव हो सकती है, तो इसी मंतव्य से सरकार को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में तथा
पवन ऊर्जा के क्षेत्र में बेहतर कदम उठाने की आवश्यकता है. इसके द्वारा सभी ऑफिस व
कारखानों में बिजली सुचारू रूप से उपलब्ध हो पाएगी व देश पूर्ण रूप से विकसित
होगा.
इसके अतिरिक्त देश का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा आरक्षण है, जिसने देश की नींव को बेहद कमजोर किया हुआ है. भारत में वर्तमान समय में आरक्षण का आधार जातिगत है, जिसे विभिन्न राजनीतिक दलों द्वारा केवल वोट बैंक के लिए प्रयोग किया जा रहा है. इसलिए सरकार को आरक्षण का जातिगत आधार समाप्त कर के इसे आर्थिक आधार पर लागू किया जाना चाहिए.
जिससे समाज में व्याप्त सभी जाति-धर्म के लोग जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, उन्हें आरक्षण की श्रेणी में रखा जाना चाहिए और सभी जिलाधिकारियों को उनकी एक स्पष्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करनी चाहिए जिसमें कोई फर्जीवाड़ा न हो, फिर उस समय भारत का स्वर्णिम युग आने में जरा भी देर नही होगी.