नाम – मोहम्मद नईम
पद – पार्षद प्रतिनिधि (सपा), मशकगंज-वजीरगंज वार्ड संख्या - 102, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय-
विगत 30 वर्षों से राजनीति में सक्रिय मोहम्मद नईम समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी राजनेता हैं. वर्तमान में वे लखनऊ से क्षेत्रीय पार्षद प्रतिनिधि के पद पर निवार्चित हैं तथा उनका निवास स्थान बजीरगंज, लखनऊ है. बी.कॉम कर चुके मोहम्मद नईम की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके बड़े भाई सन् 1989- 95 के बीच क्षेत्रीय पार्षद रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी सायमा नईम मशकगंज-वजीरगंज से सपा पार्षद के तौर पर कार्यरत हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
छात्र जीवन से ही राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण करने वाले मोहम्मद नईम ने अपना पहला चुनाव कॉलेज में लड़ा था तथा वह सन् 1988- 89 में क्राइसचर्स कॉलेज के महामंत्री तथा इसके बाद प्रेसीडेंट चुने गये थे. छात्र राजनीति से इस क्षेत्र में कदम रखने के बाद उन्होंने पार्षदी का चुनाव लड़ा तथा सन् 1995 से वह अथवा उनकी पत्नी लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं.
सामाजिक सरोकार –
बड़े भाई की राजनीतिक सक्रियता के कारण शुरू से ही समाज से जुड़ाव रखने वाले मोहम्मद नईम का मानना है, कि उन्होंने कोई भी व्यवसाय व नौकरी करने के बजाय राजनीति में आने का फैसला लिया, क्योंकि व्यापार या नौकरी तो व्यक्ति महज अपने लिए करता है, किन्तु राजनीति के माध्यम से आप लोगों के लिए काम कर सकते हो. उनका कहना है कि वह जनहित में निरंतर कार्य करते रहते हैं, क्योंकि लोगों के लिए कार्य करने से उन्हें आत्मसंतुष्टि मिलती है और यह अहसास होता कि उनका जीवन निरर्थक नहीं गया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
मोहम्मद नईम के अनुसार, उनके क्षेत्र में कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर कार्य करने की आवश्यकता है व कार्य चल रहा है. उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र में सीवर लाइन की व्यवस्था हो तथा यहां की हर गली में वाटर लाइन व पेयजल की उपलब्धता हो. इसके अलावा क्षेत्र के नालों को गहरा करवाकर पूरी तरह से ढकवाया जायेगा ताकि क्षेत्र के लोगों को विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाया जा सके.