नाम : मोहम्मद
पद : अध्यक्ष- छात्र सभा, समाजवादी पार्टी, मोहान विधानसभा , उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड : 71183562
परिचय
समाज सेवा के प्रति समर्पित जीवन व सकारात्मक विचारधारा के साथ कार्यरत सामाजिक-राजनीतिक नवप्रवर्तक मोहम्मद मुशर्रफ़ जी विगत कई वर्षों से समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने के लिए कार्यरत हैं. मूल रूप से हसनगंज, उन्नाव के निवासी मोहम्मद मुशर्रफ़ जी ने हाई स्कूल तक की शिक्षा उन्नाव के ही स्कूल से संपन्न की है. वर्तमान समय में वह समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं और मोहान विधानसभा से छात्र सभा के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं.
राजनीति में पर्दापण
राजनीतिक क्षेत्र में 4 वर्षों से सक्रिय मोहम्मद मुशर्रफ़ जी ने समाज में व्याप्त असमानता जैसी कुरीतियों को समाप्त करने व सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने वाले लोगों के विरुद्ध खड़ा होने का प्रण लेते हुए राजनीति में प्रवेश किया. उनका राजनीतिक सफ़र सामाजिक कार्यों में पूर्ण रूप से संलग्न रहने के उद्देश्य से हुआ था और तब से लेकर वह आज भी राजनीति के माध्यम से लोगों को उनके हक़ की जमीन दिलाने के प्रति संघर्षरत हैं.
निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर मोहम्मद मुशर्रफ़ जी का मानना है कि आज के राजनीतिक दौर में छोटे कार्यकर्ता को उच्च स्तर के नेता नही पहचानते, जिसके कारण उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों की जानकारी सीमित लोगों तक पहुंच पाती है. अपने दम पर समाज के हित के लिए कार्य करते हुए आज उनके साथ काफी संख्या में लोग जुड़े हुए हैं और इसी कारवां पर निरंतर अग्रसर होते हुए उन्होंने सर्वप्रथम समाजवादी पार्टी में जिला उन्नाव से कार्यकारिणी सदस्य पद का कार्यभार बखूबी संभाला. इनकी कार्यकुशलता को देखते हुए इसके पश्चात उन्नाव के जिलाध्यक्ष के द्वारा इन्हें विधानसभा, छात्र सभा से अध्यक्ष बनाया गया.
सामाजिक सरोकार
राजनीति को समाज सेवा का सशक्त माध्यम मानते हुए मोहम्मद मुशर्रफ़ जी कहते हैं कि आज समाज में लोगों को बेवकूफ बनाने का कार्य किया जा रहा है. लोग अपनी समस्याओं को लेकर थाने में जाते हैं, परन्तु वहां से भी उन्हें निराश ही होना पड़ता है, उन्हें इंसाफ के लिए भटकना पड़ता है इसलिए उन्होंने आम जनमानस की समस्या को समझते हुए उनकी समस्याओं के निदान को अपना उत्तरदायित्व समझते हुए इसी दिशा में कार्य करना आरंभ कर दिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
युवाओं को खेल के प्रति अग्रसर करते हुए मोहम्मद मुशर्रफ़ कहते हैं कि आज प्रत्येक युवा को खेल का महत्व समझाने की आवश्यकता है तथा उनकी प्रतिभा को समझ कर उन्हें समय-समय पर प्रेरित करना बेहद जरूरी है. इसी मंतव्य से वह चाहते हैं कि खिलाड़ियों को किसी भी सुविधा से वंचित न रहना पड़े और वह अपने क्षेत्र में स्टेडियम के निर्माण के लिए भी संघर्षरत हैं. इसके अतिरिक्त आज लोगों के पास स्वयं की जमीन नहीं है और उन्हें मौलिक सुविधाओं से भी वंचित रहना पड़ता है, इसलिए सरकार को इस दिशा में नीति-निर्माण के स्तर को मजबूती प्रदान करने की आवश्यकता है.
इसके साथ ही वह अपने क्षेत्र की पेयजल व सड़कों से संबंधित समस्याओं को जल्द से
जल्द दूर करने के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं. इनका राजनीति में आने का उद्देश्य
भी यही है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों की समस्याओं का निवारण करना. बतौर
सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद मुशर्रफ़ क्षेत्र व आसपास में रहने वाले विकलांगों व
असहाय वर्गों के मध्य एक उम्मीद की किरण की भांति निःस्वार्थ भाव से कार्य करते
हैं.
राष्ट्र की समस्याओं पर दृष्टिकोण
मोहम्मद मुशर्रफ़ के अनुसार आज देश में बेरोजगारी अहम मुद्दा है, जिसके कारण देश के विकास में बाधा उत्पन्न हो रही है. रोजगार के अभाव में देश का युवा भटक रहा है. इससे ज्यादा आश्चर्यजनक बात क्या होगी कि एक उच्च संस्थान में शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद भी युवाओं को देश में शिक्षा के अनुकूल नौकरी उपलब्ध नही हो पा रही. इसलिए यदि देश को प्रगतिशील बनाना है तो युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने होंगे तथा देश की शिक्षा प्रणाली में भी उचित सुधार लाने की दिशा में कार्य करने होंगे.