नाम : मौ. इमरान
पद : प्रदेश सचिव,लोहिया वाहिनी लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71183017
परिचय :
मोहम्मद इमरान एक राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. इनके राजनीतिक जीवन का प्रारंम्भ सन 2008 में हुआ, जब उन्होंने स्वयं को एनएसयूएआई में जोड़ा. समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होने के कारण वह वर्तमान में समाजवादी पार्टी की लोहियावाहिनी संस्था के प्रदेश सचिव पद पर कार्यरत हैं. इनका निवास स्थान लखीमपुरखीरी है. इन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षा प्राप्त की. एनएसयूएआई से जुड़ने के पश्चात ही इनका राजनीतिक पटल पर आगमन हुआ. स्वयं की शिक्षा और जीवन में आई हुयी कठिनाइयों को देखकर उन्होंने निश्चय किया कि वह कठिनाइयों में फंसे लोगों की सहायता करेंगे.
राजनीति में आने का
उद्देश्य :
स्वयं अनुभवित परेशानियों को किसी अन्य व्यक्ति को न सहना पड़े, इसी इच्छा से उन्होंने राजनीति के क्षेत्र में कदम रखा. राजनीति में आने का उनका मुख्य उद्देश्य समाजसुधार की भावना व समाज सेवा करना था. इनके विचारों के अनुसार, वह सभी को एक साथ लेकर चलना चाहते थे, इसी कारण उन्होंने व्यापार के मार्ग को चुना, जिससे कि अधिकतम लोगों को साथ में लेकर चला जा सके. उन्होंने नौकरी को प्राथमिकता नहीं दी क्योंकि उनके अनुसार नौकरी करने वाला व्यक्ति अकेले ही चलता है और वह समाज के साथ चलने वाले लोगों में से एक हैं.
कार्यकारी पद :
इमरान के जीवन में राजनीतिक पदों का आगमन एनएसयूआई से जुड़ने के पश्चात ही हुआ. सन 2012 में लखनऊ में वह समाजवादी पार्टी के नगर सचिव पद के लिए चुने गए. इसके बाद उन्होनें लोहियावाहिनी में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पद पर कार्य किया. उन्होंने अप्रैल 2016 से 2017 तक खादी ग्राम उद्योग में निदेशक के रूप में कार्य किया. इसके अलावा वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के वह लखीमपुरखीरी से प्रभारी भी रहे. वर्तमान समय में वह समाजवादी पार्टी के लोहियावाहिनी के प्रदेश सचिव पद पर कार्यरत है.
सामाजिक योगदान :
सेवा भाव की भावना इनमें व्याप्त होने के कारण वह किसी को कठिनाई में नही देख पाते. अपने ही व्यापार क्षेत्र में उन्होंने कई लोगों का संयोजन किया और शिक्षा के क्षेत्र में बहुमूल्य योगदान दिया. वह स्वयं ही एक जेड एजुकेशनल नामक संस्था के संचालक हैं, जिसके अंतर्गत बस्तियों में निवास करने वाले 100 बच्चों को शिक्षित किया जाता है. इस संस्था को वह व्यक्तिगत रूप से स्वयं संचालित कर रहे है तथा अन्य बच्चों की शिक्षा के लिये हिन्दू संस्थाओ की भी आर्थिक रूप से मदद करते है. समाज में शिक्षा का प्रचार इनके समाज सुधार कार्यों का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग है. इनके विचारों के अनुसार समाज में स्वच्छता तथा स्वास्थ्य का भी महत्त्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि ये दोनों एक दूसरे से सम्बंधित है और स्वास्थ्य सही होने पर ही मनुष्य आगे के कार्यों को संचालित कर सकता है .
समाज सुधार सम्बंधी विचार :
समाजवादी पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए उन्होंने समाज सुधार के कई कार्यों को अंजाम दिया. सेवाभाव से युक्त होने के कारण ही उन्होंने समाजसेवा के लिए राजनीति का मार्ग अपनाया. उनके अनुसार समाज में से जातिवाद, भ्रष्टाचार, विवादित जातिवादी राजनीति को हटाना होगा क्योंकि तभी समाज तथा देश में सामाजिक तथा राजनैतिक मूल्यों का उत्थान होगा. उनकी अवधारणाओं के द्वारा देश में युवाओं के रोजगार की समस्या एक विकट समस्या है, इसके अलावा अपराधों को कम करने के लिये उनका प्रमुख सुझाव शिक्षा का विस्तार है तथा उनके अनुसार समाज और देश में स्वच्छता तथा नारी सुरक्षा का विषय भी अत्यन्त विचारणीय है, जिसमें सुधार की आवश्यकता है.