नाम : मोहम्मद अवेश
पद : भाजपा जिलाध्यक्ष, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
जीवन परिचय -
समाज सेवक के तौर पर लखनऊ के पारा ग्राम में कार्यरत मोहम्मद अवेश मूल रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष के पद पर समाज की बेहतरी के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने स्नातक की शिक्षा पूरी करने के साथ ही बीटीसी कोर्स भी किया है. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनैतिक नहीं होने पर भी समाज हित के प्रति गहन रुझान के कारण उन्होंने राजनीति में आना सुनिश्चित किया. शिक्षा को देश का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ मानकर चलने वाले मोहम्मद अवेश वर्तमान में भाजपा के जिलाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रहे हैं.

राजनैतिक पदार्पण –
समाज एवं राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करने का ज़ज्बा युवावस्था से ही मोहम्मद अवेश के अंतर्मन में था. वर्ष 2005 से उन्होंने अपने राजनैतिक सफ़र की शुरुआत की, जो वर्तमान समय तक अनवरत रूप से चला आ रहा है. समाज में परिवर्तन के ध्येय से राजनीति में सक्रिय होकर मोहम्मद अवेश सर्वप्रथम वर्ष 2010-11 तक भाजपा से बूथ अध्यक्ष के पद पर कार्यरत रहे, जिसको लेकर उन्हें मुस्लिम समाज की अवमानना भी सहन करनी पड़ी. परन्तु उन्होंने निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ते हुए न केवल क्षेत्र के मुस्लिमों को जागरूक किया अपितु वर्ष 2016 में सेक्टर प्रभारी के पद पर भी अपनी सेवाएं दी. अथक परिश्रम एवं धैर्य के बल पर धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए एवं सभी सामुदायिक मिथकों को तोड़ते हुए आज मोहम्मद अवेश भारतीय जनता पार्टी से जिलाध्यक्ष के रूप में समाज में एकजुटता लाने में अग्रसर हैं.

सामाजिक अगुवाई -
छात्रजीवन से ही समाज
उत्थान हेतु ग्रामीण स्तर पर विकास की मुहिम चला रहे मोहम्मद अवेश का मानना है कि
व्यवसाय एवं नौकरी के अंतर्गत व्यक्ति का कार्यक्षेत्र बेहद सीमित होता है. जिसके
चलते वह चाहकर भी समाज के हित के लिए सोच भी नहीं सकता, इसी कारण उन्होंने सामाजिक
अगुवाई का निर्णय किया. इसका प्रारंभ उन्होंने ग्राम में हो रहे हर छोटे-बड़े
सामजिक कार्यक्रम में योगदान करके किया. सरकार चाहे कोई भी रही हो, उन्होंने
उत्साहपूर्ण तरीके से घर घर जाकर योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई.
क्षेत्रीय समस्याएं –
ग्रामीण क्षेत्र
होने के कारण मोहम्मद अवेश जी के क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव रहता है,
उनके अनुसार यदि ग्रामीण जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति उचित रूप से हो जाए
तो गाँव भी शहर की भांति विकास के पथ पर अग्रसर होंगे. इसके साथ ही सरकारी योजनाओं
का सटीक लाभ जरुरतमंदों तक पहुंच सके, उसके लिए भी वे प्रयासरत रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
वर्तमान में पसरे राष्ट्रीय मुद्दों पर मोहम्मद अवेश का कहना है कि वैसे तो देश में कई मुद्दे सर उठाए हुए हैं, परंतु सर्वप्रमुख समस्या जाति- धर्म के आधार पर समाज का विभाजन होना है. उनके अनुसार मजहबी तनाव अशिक्षा की उपज है और जिस दिन सभी धर्म एकजुट होकर चलेंगे, तब देश को विकास के पथ पर जाने से कोई नहीं रोक सकता है. इसके साथ ही शिक्षा की संरचना मजबूत होनी चाहिए, जिससे भारत प्रगति कर एक बार फिर से सोने की चिड़िया बन सके.
tag on profile.





