नाम – मो. आरिफ
पद – सभासद प्रतिनिधि (सपा), पत्थरकटा कॉलोनी, वार्ड –16 (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
समाजवादी पार्टी से जुड़कर अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले मो. आरिफ पार्टी के एक
सक्रिय कार्यकर्ता व नेता हैं. वह उन्नाव (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा स्थानीय
राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ बना चुके हैं. आरिफ जिले के वार्ड –16, पत्थरकटा
कॉलोनी से पूर्व सभासद रहे हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी हिना इसी वार्ड से सभासद
हैं तथा वह उनके प्रतिनिधि के रूप में वार्ड के कार्यों में अपनी अहम भूमिका निभा
रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
जनसेवा के भाव से राजनीति में कदम रखने वाले मो. आरिफ के मुताबिक शुरू से ही
जनता से जुड़े होने के कारण उन्होंने इस क्षेत्र में आने का निर्णय लिया.
संगठनात्मक राजनीति के तहत उन्होंने समाजवादी पार्टी से जुड़कर पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए सक्रियता से कार्य किया. सन् 2012 में उन्होंने सभासदी
का चुनाव लड़ा तथा विजयी घोषित हुए. पांच साल लोगों के लिए उन्होंने जो कार्य किए,
उससे संतुष्ट होकर जनता ने 2017 में उनकी पत्नी को भी वैसा ही समर्थन दिया और सभासद
चुना.
क्षेत्रीय मुद्दें –
मो. आरिफ के मुताबिक, उनके वार्ड में पेयजल व जलनिकासी को लेकर कोई व्यवस्था
नहीं है. क्षेत्र में वाटर लाइन डाली ही नहीं गई. वहीं नगर पालिका द्वारा जो
हैंडपंप लगाए भी गए हैं, जलस्तर नीचे होने के कारण उनसे पानी नहीं आता. इसके अलावा
जिले में भ्रष्टाचार के चलते विकास कार्य बाधित पड़ा है, जिसे लेकर प्रशासन भी
लापरवाह रवैया अपनाए हुए है तथा कहीं कोई कार्यवाई नहीं हो रही है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
मो. आरिफ का मानना है कि देश कई जिलों, शहरों व राज्यों से मिलकर बनता है. अतः
देश के विकास के लिए हमें स्थानीय स्तर पर अच्छा विकास करना होगा. क्योंकि जब देश
का आधारभूत ढांचा मजबूत होगा, तभी देश भी पूर्णतया विकास कर सकेगा.