नाम - मोहम्मद आमिर खान
पद – पार्षद (कांग्रेस) , सीसामऊ उत्तरी, वार्ड 59 कानपुर
नवप्रवर्तक कोड -
परिचय-
युवावस्था से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय मोहम्मद आमिर खान ने बेहद छोटी सी आयु में ही सामजिक कार्यों में भागीदारी लेनी आरम्भ कर दी थी. पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति न होने के बावजूद भी वें अपने रुझान एवं अपने मामा के मार्गदर्शन से राजनीतिक क्षेत्र के माध्यम से लोकहित कार्यों से जुड़े.
सामाजिक सरोकार-
लोगों की मदद करने में मो. आमिर को सदैव ही आत्मसंतुष्टि का अनुभव प्राप्त होता था, इसीलिए वह हमेशा से ही लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते थे. अपने इसी ध्येय को पूर्ण करने हेतु उन्होंने युवावस्था से ही राजनीति के माध्यम से सामाजिक कार्यों में संलग्न रहना प्रारंभ कर दिया.
राजनीतिक पर्दापण
मो. आमिर विगत 16 वर्षो से समाजवादी पार्टी के मध्यम से राजनीति में सक्रिय रहें हैं. सपा पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारियों का वहन करते हुए सर्वप्रथम वह अल्पसंख्यक वार्ड प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नियुक्त हुए. इसके पश्चात उन्होंने विधानसभा में अध्यक्ष पद पर सेवाएं दी. तत्पश्चात मो. आमिर ने संयोजन सभा के नगर महासचिव का पदभार संभाला. इसके अतिरिक्त उन्होंने सपा सरकार के अंतर्गत विधानसभा में महासचिव बनें और वर्तमान में वह कांग्रेस से वार्ड- 59, सीसामऊ उत्तरी, कानपुर में पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
मो. आमिर के अनुसार उनके
क्षेत्र में सबसे अहम मुद्दा पेयजल का है. जिसके निवारण के लिए वह निरंतर प्रयासरत
हैं. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कों की स्थिति भी काफी दयनीय है.
इसके अलावा वार्ड में सफाई कर्मचारियों के निरंतर अभाव के कारण जगह-जगह गंदगी एकत्रित होने लगी है. इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए वे निरंतर प्रयास कर रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने वार्ड की सभी
समस्याओं का जल्द से जल्द निदान करने वाले मो. आमिर स्थानीय निवासियों की समस्याओं
को समझने के प्रति सदैव कार्यशील रहते हैं, जिसके चलते उन्होंने पिछले 25 वर्षों से पेयजल से वंचित
स्थानीय निवासियों को जलापूर्ति कराने में योगदान दिया.
इसके अतिरिक्त उन्होंने सड़कों की स्थिति में सुधार लाने की दृष्टि से सड़क निर्माण कार्य आरंभ कराया. जिससे क्षेत्र की काफी सड़कों की स्थिति दुरुस्त हुई. इसके अलावा वह अपने क्षेत्र में लाइब्रेरी का भी जीर्णोधार करा रहें हैं.
इसके साथ ही स्वच्छता अभियान को गति देते हुए वह स्थानीय निवासियों को जागरूक करने के प्रयासों में भी जुटें रहतें हैं. साथ ही वह पार्कों के सौन्दर्यकरण के साथ-साथ वृक्षारोपण के कार्यों में भी तत्परता से जुड़ें रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों
पर राय-
मो. आमिर का मानना है
कि यदि देश को प्रगति के पथ पर अग्रसर करना है तो बेरोजगारी जैसी समस्या को एकजुट होकर समाप्त करना होगा. इसके अतिरिक्त
शिक्षा का स्तर भी ऊँचा उठाना होगा. देश में सभी को समान शिक्षा का अवसर प्रदान
करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उसी अनुसार यदि सबका विकास किया जाए तो भारत
अवश्य ही प्रगति की ओर अग्रसर होगा.