नाम : मोहम्मद अब्दुल हादी
पद : पूर्व जिला सचिव, यूथ कांग्रेस (उन्नाव)
नवप्रवर्तक कोड : 71183035
परिचय :
मोहम्मद अब्दुल
हादी कांग्रेस के एक अनुभवी नेता हैं जो कि न्योतानी, उन्नाव से यूथ कांग्रेस के
पूर्व जिला सचिव रह चुके हैं. वह गंगा-जमुनी तहजीब वाले क्षेत्र न्योतानी के रहने वाले
हैं. उन्होंने कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (बी.ए.) किया है. वह पं. जवाहरलाल
नेहरु व महात्मा गांधी के विचारों से काफी प्रभावित हैं तथा उनका मानना है अगर इस
देश को एकसूत्र में बांधकर लोकतंत्र को अगर कोई सही तरीके से चला सकता है तो वह कांग्रेस पार्टी है.
यही कारण है कि वह इस पार्टी से जुड़े. उनके पिता भी कांग्रेस में थे तथा उन्हीं के पदचिन्हों पर चलते हुए वह भी 1989 में कांग्रेस में शामिल हो गये. उन्होंने पार्टी के लिए एक
कार्यकर्ता के रूप में अभी तक काफी कार्य किया है.
राजनीति में आने का कारण :
कांग्रेस के प्रभाव में आकर तथा शिक्षा प्राप्त करने के बाद अब्दुल हादी के मन में समाज के शोषित वर्ग एवं निचले तबके के लोगों की सेवा करने की भावना जागृत हुई. इसी उद्देश्य को जीवन का लक्ष्य निर्धारित करके वह राजनीति में आये.
क्षेत्रीय मुद्दे :
मोहम्मद अब्दुल हादी के अनुसार उन्नाव जनपद आज भी बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से काफी दूर है तथा यहां बुनियादी विकास का अभाव है. उनका क्षेत्र न्योतानी सोलह हजार आबादी वाला क्षेत्र है किन्तु क्षेत्र में परिवहन सुविधाओं की कमी है, जिस कारण वहां आवागमन में लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. इसी विषय पर कार्य करने के लिए वें अग्रसर हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार :
वर्तमान में अब्दुल हादी के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर देश में सबसे अहम मुद्दा है बेरोजगारी. आज देश में लगभग दो करोड़ युवा बेरोजगार है. 2014 में देश के प्रधानमंत्री जी ने लोगों से रोजगार से सम्बन्धी कई वादे किये थे, किन्तु वह सारे वादे आज खोखले साबित हुए हैं तथा देश की जनता को इस विषय पर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं पहले विदेशों से हमारे सम्बन्ध काफी बेहतर हुआ करते थे, किन्तु आज जहां एक ओर चीन हमें आँखे दिखा रहा है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान भी आये दिन घुसपैठ की फिराक में लगा रहता है, जो कि एक तरह से वर्तमान सरकार की खराब विदेशी नीतियों का परिणाम है. सरकार को समझना होगा कि हर मसले का हल लड़ाई से नहीं निकाला जा सकता. अतः सरकार को बातचीत के माध्यम से आपसी मतभेदों को सुलझाने का प्रयास करना चाहिए,
वैश्विक परिदृश्य पर विचार :
अब्दुल हादी के अनुसार आज भारत को अपने बैंकिंग सिस्टम तथा कानून व्यवस्था को मजबूत करने की जरूरत है. नीरव मोदी जैसे लोगों का देश से हजारों करोड़ रुपये लेकर भागना कहीं न कहीं हमारी कमजोर कानून व्यवस्था को इंगित करता है. यदि इस तरह से देश में घोटाले होते रहेंगे और सब एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहेंगे तो इससे देश कमजोर हो जाएगा. अतः बैंकिंग सिस्टम पर कानून को शिकंजा कसना चाहिए. वहीं हमें देश में साम्प्रदायिकता नहीं फैलानी चाहिए, क्योंकि यदि हम जाति-धर्म और साम्प्रदायिकता में बंट गये तो यह देश नहीं बचेगा. अतः देश के सभी नागरिक मंदिर–मस्जिद में न बंटकर आपस में भाईचारे के साथ रहें तथा अपने बच्चों को शिक्षित करें, क्योंकि जब देश का भविष्य शिक्षित होगा, तभी वह देश के लिए कुछ अच्छा कर पायेगा.