नाम : मोहम्मद शाकिर
पद : पार्षद प्रतिनिधि, कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड नं.
25, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय –
मोहम्मद शाकिर समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता व कार्यकर्ता हैं. राजनीति में आने का उनका मुख्य कारण कन्हैया माधवपुर द्वितीय वार्ड, जो लखनऊ बेहद पिछड़े एवं उपेक्षित वार्डों में आता है, उसका विकास करना तथा वहां की स्थतियों में सुधार करना रहा है. वर्तमान में उनकी वालिदा रुखसाना बेगम कन्हैया माधवपुर वार्ड से निर्दलीय पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और मोहम्मद शाकिर पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
समाज की अगुवाई –
मोहम्मद शाकिर का मानना है कि यदि वह नौकरी करते तो एक सीमित दायरे में बंध जाते, किन्तु शुरू से उनके मन में जनसेवा का भाव था और इसलिए उन्होंने इस क्षेत्र में आने का निर्णय लिया. इसके अतिरिक्त उनके अनुसार आज समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनकी सुनने वाला और सहायता करने वाला कोई भी नहीं हैं. इसी कारण उन्होंने समाज की अगुवाई करने का मन बनाया ताकि हाशिये पर खड़ी जनता को मुख्यधारा के साथ जोड़ा जा सके. समाज निर्माण के क्षेत्र में उन्हें असीम आनंद की अनुभूति होती है.
राजनीति में आगमन –
समाजवादी पार्टी की विचारधारा से सहमत होने के कारण वह प्रारंभ से ही इसी पार्टी से जुड़े हुए हैं. सपा में रहते हुए उन्होंने पार्टी के सिद्धांतों पर चलकर एक युवा कार्यकर्त्ता के रूप में संगठन को मजबूती देने का प्रयास किया है और वर्तमान में अपनी वालिदा पार्षद रुखसाना बेगम के प्रतिनिधि के रूप में भी वे कन्हैया माधवपुर वार्ड की जनता के विकास के लिए कार्यरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
क्षेत्र का पूर्णरूपेण विकास करने की दिशा में मोहम्मद शाकिर मुख्य रूप से सड़कों, नालियों, खडंजा, आधुनिक शिक्षण व्यवस्था एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में कार्य करना चाहते हैं. यह उनका प्रथम कार्यकाल है, जिसके चलते वे क्षेत्रीय समस्याओं की परख कुशलतापूर्वक कर रहे हैं.
उनके अनुसार वर्तमान में नगर निगम के पास बजट की व्यवस्था सही नहीं है, जिसके कारण पार्षद निधि मिलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही मलिन बस्तियों के विकास की ओर भी सरकार के पास कोई योजना नहीं है. आर्थिक सहायता के मुद्दें को मोहम्मद शाकिर आज पार्षदों के सम्मुख सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं, जिससे अपेक्षाकृत विकास कार्य नहीं हो पाते हैं.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा –
भारत के विकास में सबसे बड़ी बाधा मोहम्मद शाकिर सांप्रदायिकता, जातिवाद, शिक्षा का गिरता स्तर, किसानों का विकास नहीं हो पाना और खराब चिकित्सकीय सुविधाओं को मानते हैं. उनके अनुसार ये सभी समस्याएं सिर्फ नागरिकों के जीवन स्तर को ही नहीं बल्कि देश की प्रगति को भी बाधित करती हैं. इसलिए सरकार को इनके निराकरण की ओर व्यापक रूप से ध्यान देना चाहिए.
इसके अतिरिक्त मोहम्मद शाकिर के अनुसार पर्यावरण के मुद्दें पर भी आज ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. पर्यावरण का संरक्षण उचित प्रकार से और सभी के सहयोग से किया जाना चाहिए, तभी देश वास्तविक रूप से आगे बढ़ पायेगा.