नाम : मोहम्मद
सत्तार अंसारी
पद : विधायक प्रत्याशी
(सीपीआई) सासाराम विधानसभा (रोहतास)
नवप्रवर्तक कोड :
71185523
सासाराम विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी मोहम्मद सत्तार अंसारी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा
चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से रोहतास जिले के जयानगर ग्राम, मैथारी
बाज़ार के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1980 में बारव से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त
की है.
सासाराम विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि सासाराम लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला सासाराम विधान सभा क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है. इस सुरक्षित संसदीय क्षेत्र में तीन विधानसभा क्षेत्र कैमूर जिले के हैं और तीन रोहतास जिले के इस विधानसभा क्षेत्र में शामिल हैं. इस क्षेत्र में मोहनिया, भभुआ, चैनपुर, चेनारी अजा, सासाराम तथा करगहर क्षेत्र शामिल है. यदि बात करें क्षेत्र के मतदाताओं की संख्या की तो इस विधानसभा क्षेत्र में 3 लाख 39 हजार 224 मतदाता हैं.
एफिडेविट के
अनुसार मोहम्मद सत्तार अंसारी की चल संपत्ति का ब्यौरा
विगत चुनावों में
भागीदारी लेने वाले मोहम्मद सत्तार अंसारी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार विभिन्न
बैंक खातों में उनके पास 13,475 रुपए डिपोजिट
हैं. इसके अतिरिक्त मोहम्मद सत्तार अंसारी व उनकी पत्नी के पास 16,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के
अनुसार मोहम्मद सत्तार अंसारी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में मोहम्मद
सत्तार अंसारी व उनकी पत्नी के नाम पर मौजा-कडिया में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 12,80,000 है. इसके अतिरिक्त मौजा कडिया में आवासीय भूमि है, जिसकी कीमत 2,00,000 है.