नाम : मो. सादिक
पद : पार्षद (निर्दलीय), आचार्य नरेंद्रदेव, वार्ड-12, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184089
परिचय
लगभग 10 वर्षों के राजनीतिक एवं सामाजिक अनुभव के साथ जन प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या कार्यक्षेत्र में सक्रिय मो. सादिक आचार्य नरेन्द्रदेव वार्ड-12 में कार्यरत हैं.
जनहित के कार्यों के
साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े मो सादिक ने सर्वप्रथम सभासद पद के लिए चुनाव
में भागीदारी ली और विजय प्राप्त की. राजनीति व सामजिक कार्यों में सक्रिय रहते
हुए उन्होंने लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं का निवारण किया तथा पार्षद पद पर
यह उनका दूसरा कार्यकाल है.
सामाजिक अगुवाई
आजीविका के रूप में मैकेनिक
का कार्य करने वाले मो. सादिक जनसेवा के भाव से राजनीति में सम्मिलित हुए, इससे पूर्व वह अपना कार्य किया करते
थे. किन्तु आमजन की परेशानी को देखते हुए तथा लोगों के समर्थन से उन्होंने राजनीति
में प्रवेश किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र के मुद्दों
पर मो. सादिक का मानना है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए लोग ठेका ले
लेते हैं परन्तु वह कार्य नही हो पाते. इस समस्या के निवारण के लिए उन्होंने काफी
पत्र भी लिखे हैं, परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पायी.
संपन्न विकास कार्य
मो. सादिक ने अपने
कार्यकाल में सड़कों का निर्माण करवाया और वह स्वयं गलियों का निरीक्षण करते रहते
हैं, जिससे वह स्थानीय निवासियों की समस्याओं को समझ सके और उनके
निवारण के लिए जल्द से जल्द कार्यवाही कर सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
राष्ट्र को मजबूती देने
के लिए मो. सादिक का मानना है कि देश में गरीबों को आवास देने की व्यवस्था मजबूत
होनी चाहिए, क्योंकि उनके बेहतर कल से ही देश का विकास संभव
हो पाता है.