नाम : मोहम्मद नौशाद
पद : पार्षद (बसपा), बाल गंगाधर तिलक वार्ड-35 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड : 71184045
परिचय
मोहम्मद नौशाद बहुजन
समाज पार्टी के एक सक्रिय नेता व कार्यकर्ता हैं, जो कि स्थानीय राजनीति
में काफी समय से जुड़े हुए हैं. वह अयोध्या (उ.प्र.) के रहने वाले हैं. वर्तमान
में वह जिले के वार्ड – 35, बाल गंगाधर तिलक से बसपा
पार्षद हैं तथा वार्ड के विकास कार्यों में सहयोग प्रदान कर रहे हैं. मो. नौशाद राजनीति के साथ ही अपना निजी व्यापार भी करते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाते हुए राजनीति में प्रवेश करने वाले मो. नौशाद के अनुसार क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से उन्होंने चुनाव लड़ने का मन बनाया और स्थानीय निवासियों के समर्थन से वह पार्षद बनें.
सामाजिक अगुवाई
आजीविका के साधन के रूप में उनका स्वयं का व्यापार भी है. इसके साथ ही उनकी आरंभ से ही समाज सेवा के कार्यों में रूचि रही है. उनका हमेशा से यही मानना रहा है कि राजनीति के माध्यम से समाज के लोगों की समस्याओं को सुलझाया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने राजनीति के मार्ग का चयन किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों पर मो.नौशाद का कहना है कि क्षेत्र में सड़कों व नालियों की समस्या अधिक है, जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं. इसके अतिरिक्त वार्ड में नालों की स्थिति सुव्यवस्थित न होने से बरसात में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इसके अलावा वार्ड की सड़कें भी काफी बदहाल स्थिति में हैं.
संपन्न विकास कार्य
मो. नौशाद ने अपने वार्ड में सड़कों, नालियों के निर्माण कार्य के साथ साथ मार्ग प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने का क्रम जारी रखते हुए स्थानीय विकास की प्रक्रिया को निरंतर बनाए रखा है. जिनमें वार्ड के अंतर्गत नाली निर्माण कार्य भी सम्मिलित है, जो पिछले काफी समय से नही हो पाया था.
इसके साथ ही वार्ड में विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से उन्होंने वार्ड में विभिन्न स्थानों पर इलेक्ट्रिकल पोल लगवाने का भी प्रबंध करवाया है और पानी के लिए भी व्यवस्था की.
इसके अतिरिक्त पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देश्य से भी वह निरंतर प्रयासरत होते हुए स्थानीय निवासियों को सजग और जागरूक करने का भी प्रयास कर रहे हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार राष्ट्रीय
स्तर पर वर्तमान में बेरोजगारी मुख्य समस्या है, जिन पर वह समझते
हैं कि योजनाबद्ध रूप से कार्य होना चाहिए. उनके अनुसार बेरोजगारी के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त
करने के बावजूद भी नौजवानों को नौकरी के लिए भटकना पड़ता है.