नाम – मोहम्मद इरशाद इदरिसी
पद – पार्षद
(सपा), दालमंडी वार्ड 42 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड – 71184027
परिचय –
अपने सहयोगियों एवं स्थानीय वरिष्ठ निवासियों के कहने पर राजनीति का रुख करने वाले मोहम्मद इरशाद इदरिसी समाजवादी पार्टी के बैनर तले वर्तमान में अयोध्या जिले के दालमंडी वार्ड से बतौर पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बचपन में कुछ निजी कारणों के चलते मो. इरशाद की शिक्षा हाईस्कूल तक ही हो पाई. वर्तमान में अपने स्वयं के सिलाई व्यवसाय के साथ साथ एक जनसेवक व जनप्रतिनिधि के रूप में भी वें जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
राजनीतिक जीवन –
समाज कल्याण कार्यों की ओर रुझान रखने वाले मो. इरशाद ने कभी भी राजनीति में आने की सोच नहीं रखी थी, किन्तु समाज से जुड़कर वें सदैव कार्यरत रहे. जिसके उपरांत अपने घनिष्ठ मित्र और स्थानीय निवासियों के कहने पर उन्होंने समाजवादी पार्टी के टिकट पर वर्ष 2017 में चुनावों में भागीदारी की और बहुमत से विजय भी हासिल की.
स्थानीय मुद्दें –
मो. इरशाद के अनुसार उनका वार्ड हाईवे से सटा हुआ है और अत्याधिक बड़ा नहीं है, इसलिए यहां सड़कों का कार्य तो चलता ही रहता है. पूर्व में पार्षदों के द्वारा यहां विकास कार्यों में पक्षपाती रवैया अपनाया जाता था, जिसके चलते विकास कार्यों में असमानता आ जाती थी. किन्तु मो. इरशाद का कहना है कि उन्होंने अपने वार्ड को परिवार की तरह मानकर यहाँ की समस्याओं पर कार्य किया है.
संपन्न विकास कार्य
दालमंडी वार्ड में मो. इरशाद ने अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान वर्षों से अँधेरे में पड़ी गलियों में मार्ग प्रकाश की व्यवस्था करायी और सरकार की अमृत योजना के द्वारा पानी का कनेक्शन भी करवाया.
इसके साथ ही उन्होंने बहुत सी सड़कों-नालियों का टेंडर पास कराकर उनके निर्माण में योगदान दिया, जिनमें मुख्य मार्ग पर बनी नाली प्रमुख है, जो तकरीबन 40-50 वर्ष पुरानी थी और बेहद जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी.
इसके अतिरिक्त भी स्थानीय निवासियों की प्रत्येक समस्या को वें सुनते हैं और उसपर यथोचित समाधान निकालने का प्रयास भी करते हैं.