नाम : मोहम्मद इरफ़ान खान
पद : पार्षद प्रतिनिधि (कांग्रेस), वार्ड 102, बेगमपुरवा, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183732
जीवन परिचय
व्यवसाय के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान कायम करने वाले मोहम्मद इरफ़ान खान एक उच्च शिक्षित परिवार से सम्बन्ध रखते हैं. कानपुर के विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने कानपुर की यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है. बाल्यकाल से ही राजनीति की ओर रुझान होने के चलते उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और राजनीति के जरिए समाज के विकास में अपना योगदान अंकित करना आरंभ कर दिया.
कानपुर के घनी आबादी वाले क्षेत्र बेगमपुरवा के विकास व क्षेत्र की वर्तमान
स्थिति में सुधार लाना ही उनका राजनीति मार्ग को चयन करने का मुख्य ध्येय रहा है.
वर्तमान में उनकी पत्नी शाहीन खातून वार्ड 102, बेगमपुरवा से पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और इरफ़ान जी पार्षद
प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की मुख्य समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात
दिलाने के प्रति संघर्षरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
विगत 22 वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए इरफ़ान जी ने अपने छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करते हुए सर्वप्रथम यूथ कांग्रेस के अंतर्गत प्रदेश सचिव पद पर अपनी सेवाएं दी. इसके अतिरिक्त वह महासचिव व युवक कांग्रेस पद पर भी कार्यभार संभाल चुके हैं. इसके साथ ही इरफ़ान जी ने कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत अल्प संख्यक विभाग में चेयरमैन के पद का भी वहन किया है.
सामाजिक अगुवाई –
स्वयं व्यवसायी होने के बावजूद इरफ़ान जी को समाज कल्याण के कार्यों में
भागीदारी लेने में आत्म संतुष्टि का अनुभव होता था. उनका मन सामाजिक कार्यों को
पूर्ण करने में ही रहा है. यही वजह रही कि उन्होंने राजनीति को जनहित के कार्यों को
स्वतंत्र रूप से पूर्ण करने का माध्यम समझा और सामजिक कल्याण के कार्यों में
संलग्न हो गये.
उनके अनुसार व्यक्ति के मन में जनसेवा का भाव होना चाहिए. वह क्षेत्रवासियों को समस्याओं को समझते हुए उनके निवारण हेतु यथासंभव प्रयास करते हैं. साथ ही वह व्यवसाय के साथ-साथ समाज के लोगों के मध्य समय भी बिताते है. जिससे उन्हें काफी प्रसन्नता का अनुभव होता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
उनके अनुसार सीवर तथा पेयजल की समस्या क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्याओं में से है. क्षेत्र में लगभग 50 वर्ष पुरानी सीवर लाइन मौजूद है और समय के साथ-साथ बढ़ती आबादी के कारण यह सीवर लाइन बेहद छोटी होती जा रही हैं, जिससे सड़कों पर जलभराव होना एक आम बात हो गयी है.
इसके साथ ही क्षेत्रवासियों को समय से जल की आपूर्ति न होना भी बहुत बड़ी
समस्या है. पेयजल जैसी मौलिक सुविधाओं उपलब्ध न होना किसी भी क्षेत्र के विकास में
मुख्य रूप से बाधा उत्पन्न करती है. इसीलिए पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकताओं को समय से
पूरा होना चाहिए.
साथ ही क्षेत्र की आधी सड़कों की स्थिति भी बेहद ख़राब है. सड़कों पर गड्ढे होने से
आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु कार्य
होना बेहद जरूरी है.
संपन्न विकास कार्य –
मो. इरफान जी ने विकास कार्यों की श्रृंखला में अभी तक विभिन्न कार्य संपन्न कराएं हैं. उन्होंने सर्वप्रथम क्षेत्र में टूटी सड़कों के नवीनीकरण का कार्य आरंभ कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई.
इसके अलावा उन्होंने क्षेत्रवासियों को डायरेक्ट पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 2
ट्यूबवेल स्थापित कराए और बहुत सी जगहों पर आज भी हैंडपंप व ट्यूबवेल लगवाने का
कार्य जारी है. इरफ़ान जी के अथक प्रयासों से यथाशीघ्र ही आमजन को पेयजल की समस्या से
राहत प्रदान होने की उम्मीद है.
वर्तमान में एक पार्षद प्रतिनिधि के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए उन्होंने स्थानीय विकास कार्य को गति देते हुए क्षेत्र की जलभराव की समस्या को दूर कराने हेतु नाले का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया तथा पार्कों के सौंदर्यीकरण की ओर भी ध्यान दिया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
इरफ़ान जी बेरोजगारी को
देश का सबसे अहम मुद्दा मानते हैं, उनके अनुसार आज
बेरोजगारी हमारे देश की प्रगति में बाधा उत्पन्न कर रही है. देश के युवाओं को
रोजगार के लिए विदेशों में पलायन करना पड़ रहा है. इसलिए इस दिशा में सरकार को
निश्चित ही उचित योजनाएं बनाकर कार्य करना चाहिए.
इसके अतिरिक्त आज जिस प्रकार देश को धर्म व जाति के नाम पर बांटा जा रहा है, यह गंभीरता से सोचने का विषय है. यदि देश को विकास की राह पर अग्रसर करना है तो हम सभी को एकजुट होकर देश से धर्म व जाति से संबंधित विवादों को खत्म करना होगा क्योंकि सभी नागरिकों के विकास के साथ ही देश की प्रगति जुड़ी हुई है.