नाम – मोहम्मद फरीद
पद – पार्षद (सपा), चंद्रशेखर आजाद वार्ड – 57, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
एक साधारण परिवार से आकर अपनी काबिलियत के दम पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहम्मद फरीद एक युवा राजनीतिज्ञ हैं. वह वर्तमान में अयोध्या जिले के अंतर्गत समाजवादी पार्टी से जुड़कर क्षेत्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. मो. फरीद इस समय अयोध्या के चंद्रशेखर आजाद वार्ड से पार्षद हैं तथा स्थानीय जनता का प्रतिनिधित्व करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान अंकित करा रहे हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
मो. फरीद के अनुसार, उनके वार्ड के पिछले जनप्रतिनिधि अज्ञानता के चलते क्षेत्र के मुद्दों को ऊपर तक नहीं पहुंचा पाए, जिससे वार्ड पिछड़ता चला गया. वार्ड में पिछले 25 सालों से सीवर लाइन व वाटर लाइन की समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते उन्होंने पार्षद बनने के बाद सीवर योजना एवं पेयजल लाइन व्यवस्था को लेकर प्रस्ताव दिया. वर्तमान में इन्हीं दो समस्याओं से संबंधित कार्य पूरे करवाने के लिए वह संघर्षरत हैं.
प्रमुख विकास कार्य –
अपने कार्यकाल में कराए गए प्रमुख कार्यों पर मो. फरीद का कहना है कि अब तक वार्ड में उन्होंने बिजली, पानी की व्यवस्था को लेकर काफी कार्य किया है, वहीं विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन जैसी जनहित से जुड़ी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में वह सहयोग करते रहते हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने वार्ड में स्थित शिव मंदिर में हाल ही में पानी का कनेक्शन लगवाया, जिससे भक्तों को जल चढ़ाने में दिक्कत न हो और जनता की धार्मिक भावना आहत नहीं हो, इस पर ध्यान देते हुए ईदगाह के सामने रखे गए कूड़ेदानों को हस्तांतरित करने का प्रबंध भी किया.
साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने कई लोगों को आवास मुहैया कराने के लिए फॉर्म आदि भरवाने का कार्य किया है. इसके अतिरिक्त उनका कहना है कि वह राजनीति से हटकर भी व्यक्तिगत रूप में लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा क्षेत्रीय लोगों के प्रत्येक छोटे-बड़े मसले के समाधान के लिए प्रयासरत रहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
मो. फरीद का मानना है कि आजकल कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा देश का माहौल खराब किए जाने का प्रयास किया जाता है, जो कि मॉब लींचिंग जैसी घटनाओं को जन्म देता है. अतः लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देते हुए, सामाजिक भेदभाव को परे रखते हुए आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ रहना चाहिए. मो. फरीद के अनुसार यदि देश में समानतापूर्ण व शांतिपूर्ण महौल बना रहेगा तो देश निश्चित रूप से प्रगति करेगा.