नाम : मोहम्मद आज़म
पद : पार्षद (सपा) चकिया, वार्ड-22, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड : 71184658
परिचय
प्रयागराज के चकिया
वार्ड-22 से पार्षद मोहम्मद आज़म समाजवादी पार्टी के अंतर्गत सक्रिय होकर राजनीति
में कार्यरत हैं. स्नातक तक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात मोहमम्द आज़म समाज सेवा
के कार्यों को करने के उद्देश्य से राजनीति में काफी वर्षों से जुड़े हैं.
राजनीतिक पर्दापण
मोहम्मद आज़म ने वर्ष 1989
से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए वर्ष 1995 में पहली बार चुनाव में भागीदारी
ली, जिसमें उन्हें असफलता प्राप्त हुई. इसके पश्चात वर्ष 2000
से वह लगातार चकिया वार्ड से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं. क्षेत्रीय विकास के
दृष्टिकोण से उन्होंने विभिन्न विकास कार्य पूर्ण किए हैं.
सामाजिक अगुवाई
वह लोगों के मध्य रहकर
उनकी समस्याओं को समझते हैं तथा उन समस्याओं के निवारण हेतु प्रयास भी करते हैं.
उनके अनुसार यदि लोगों की सहायता करनी है तो राजनीति से बेहतर कोई माध्यम नहीं है.
उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र को लोगों की समस्याओं के निवारण का माध्यम माना.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मोहम्मद आज़म के अनुसार
उनके क्षेत्र में स्थानीय निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाओं प्राप्त है. क्षेत्र
में ऐसी कोई समस्या नही है. जिसके कारण लोगों को परेशानी हो रही हो. सीवर का कार्य
भी आधा समाप्त हो चुका है और अभी भी कार्य जारी है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सफाई
कर्मचारियों की कमी है.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल
के दौरान अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए मोहम्मद आज़म ने अपने प्रयासों से
क्षेत्र की सड़कों की व्यवस्था व नलकूप की व्यवस्था दुरुस्त करायी है, इसके साथ ही कुछ अविकसित कॉलोनी है, जिन्हें विकसित करने का
प्रयास जारी है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
मोहम्मद आज़म के अनुसार आज
देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा शिक्षा व रोजगार का है, जिस पर सरकार को कार्य करने की आवश्यकता है. सरकार को लोगों
को रोजगार के साधन देने का प्रयास करना चाहिए.