नाम : मोहम्मद अली
पद : सपा कार्यकर्ता, वार्ड-108, अंसारनगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183801
परिचय
व्यवसाय के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी पहचान बना चुके मो. अली जी ने
कानपुर के विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात राजनीतिक क्षेत्र
में कदम रखा. युवावस्था से ही राजनीति व सामाजिक कार्यों में रुझान होने के चलते
उन्होंने सपा की सदस्यता ग्रहण की और राजनीति के जरिए समाज के विकास में भी अपना
योगदान देना आरंभ कर दिया.
राजनीतिक पर्दापण -
लगभग 25 वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए मो. अली जी ने प्रारम्भ
से ही समाजवादी पार्टी के अंतर्गत कार्य किया है. राजनीति की शुरुआत करते हुए
उन्होंने काफी वर्षों तक सपा में वार्ड अध्यक्ष के पद पर सेवाएं दी हैं. वर्तमान
में वह वार्ड – 108, अंसारनगर से पार्षद फरज़ाना बेग़म जी के साथ क्षेत्र के विकास
कार्यों में अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई –
स्वयं का व्यवसाय होने के बावजूद भी मो. अली जी का रुझान समाज कल्याण के
कार्यों में रहता था. उनके मन में सदैव ही लोगों की सेवा करने का भाव रहा है. यही
वजह रही कि उन्होंने राजनीति को जनहित के कार्यों को स्वतंत्र रूप से पूर्ण करने
का माध्यम समझा और सामजिक कल्याण के कार्यों में संलग्न हो गये.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
उनके अनुसार पेयजल तथा सीवर की समस्या क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्याओं में से
है. क्षेत्र में काफी पुरानी सीवर लाइन है जिसके कारण सड़कों पर जलभराव की समस्या
बनी रहती है.
इसके साथ ही स्थानीय निवासियों को समय के साथ जल की आपूर्ति भी नही हो पाती.
पेयजल जैसी मौलिक सुविधाओं उपलब्ध न होना किसी भी क्षेत्र के विकास में मुख्य रूप
से बाधा उत्पन्न करती है. इस समस्या से आमजन को निज़ात दिलाने के लिए क्षेत्र में
नई वाटर लाइन डाली जा रही हैं.
संपन्न विकास कार्य –
मो. अली जी ने विकास कार्यों की श्रृंखला में अभी तक विभिन्न कार्य संपन्न
कराएं हैं. उन्होंने सर्वप्रथम क्षेत्र में पुरानी वाटर लाइन बदलवाई. जिससे
स्थानीय निवासियों को पेयजल की समस्या से राहत मिले.
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए तथा स्थानीय विकास कार्य को गति देते हुए क्षेत्र की जलभराव की समस्या को दूर कराने हेतु नाले का निर्माण कार्य भी आरंभ कराया.