नाम : मोहम्मद अहसन
पद : पूर्व पार्षद (निर्दलीय), अम्बरगंज वार्ड नं. - 85
नवप्रवर्तक कोड :
परिचय -
लखनऊ के अंबरगंज से पूर्व पार्षद मो. अहसन एक अनुभवी राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के पश्चात जनता की बेहतरी के लिए उन्नत कार्य करने की दृष्टि से वे राजनीति में आये. वे समाजवादी पार्टी के साथ रहकर जनता के अबाध समर्थन से 2 बार पार्षद का चुनाव जीत चुके हैं. निर्दलीय पूर्व पार्षद के तौर पर वे अंबरगंज में कार्यरत हैं तथा आम जनता के लिए कार्यरत रहते हुए जनता से उनकी परेशानियों पर बातचीत और मशवरे करते हैं. व्यावसायिक रूप से वे एक प्रॉपर्टी डीलर के तौर पर अंबरगंज में कार्यरत हैं.
राजनीति में अगुवाई -
अहसन जी पिछले 20 वर्षों से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़कर कार्य कर रहे हैं, उन्होंने स्वेच्छा से राजनीति में पदार्पण किया है. सामाजिक कार्यों को करते हुए वे अपने क्षेत्र को विकास की ओर ले जाने का कार्य और प्रयास निरंतर कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी से जुड़कर उन्होंने जनहित के बहुत से कार्य किये हैं. पिछले नगर निगम चुनावों में पार्टी से टिकट नहीं मिलने के कारण जनता की प्रेरणा से अहसन जी ने निर्दलीय चुनावों में भागीदारी की तथा पार्षद रहकर जनसेवा की.
समाज में कार्य -
अहसन जी बच्चों को उच्च
स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के लिए एक बेहतर सुविधासम्पन्न विद्यालय की स्थापना
अपने क्षेत्र में करवाना चाहते हैं, जिससे बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त हो सके. राजनीति
के अंतर्गत दबे- कुचले वर्गों को विकसित करने हेतु वे सदैव प्रयासरत रहते हैं तथा
आम जनता के विकास के लिए तत्परता से क्रियाशील रहते हैं.
क्षेत्रीय मुद्दें –
दस वर्ष पूर्व पश्चिमी विधानसभा लखनऊ के अंतर्गत आने वाला अंबरगंज वार्ड बेहद पिछड़ा हुआ इलाका हुआ करता था, अहसन जी के अनुसार यहां मूलभूत सुविधाओं का बेहद अभाव था. पेयजल, सड़क व्यवस्था, स्वच्छता आदि की दृष्टि से उनका वार्ड काफी पीछे था, परन्तु अहसन जी के प्रयासों से आज क्षेत्र में काफी परिवर्तन आया है. वर्तमान में वार्ड में 6 नए मोहल्लें जोड़े गये हैं, जिनमें विकास की आवश्यकता काफी अधिक है. साथ ही भविष्य में अहसन जी मार्ग प्रकाश, नगर निगम के तहत अन्य विकास व्यवस्थाओं को दुरुस्त करना चाहते हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार -
वर्तमान में राष्ट्रीय मुद्दों
पर अहसन जी के विचार हैं कि देश को प्रगतिशील बनाये रखने के लिए सरकारी योजनाओं को
गरीबों तक पहुँचाने, बेरोजगारी को दूर करने, शिक्षा की ओर ध्यान देना, स्वास्थ्य
व्यवस्था को ठीक रखने, किसानों को फसल का उचित मूल्य देने आदि जैसे आधारभूत कार्य
कर जनता की समस्याओं को कम करने की कोशिश सरकार को करनी होगी, तभी देश उचित रूप से
विकसित हो पायेगा.
वैश्विक पटल पर भारत –
अहसन जी का मानना है कि देश को वैश्विक रूप से सशक्त बनाने के लिए वर्तमान में भारतीय सरकार को अन्य विकसित देशों के साथ अच्छे संबंध रखने पर विचार करना होगा, दूसरे देशों के साथ विकास के स्तर पर मुकाबला करने के लिए भारत के राजनेताओं को आज वैचारिक परिवर्तन की आवश्यकता है. इसी से देश वैश्विक रूप से आगे बढ़ेगा और प्रगति के नए आयामों को प्राप्त करेगा.