नाम : मिथिलेश
कुमार सिंह
पद : पार्षद (भाजपा)
ओमप्रकाश सभासद नगर-2, वार्ड-45, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184670
परिचय
युवावस्था से ही राजनीतिक
क्षेत्र में रूचि रखने वाले मिथिलेश कुमार सिंह भाजपा के सक्रिय नेता व कार्यकर्ता
हैं. उनका निवास स्थान प्रयागराज (उ.प्र.) है तथा वह जिले के ओमप्रकाश सभासद
नगर-2 वार्ड-45 से बतौर पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अतिरिक्त
वह समाजिक क्षेत्र में भी अपना योगदान दे रहे हैं.
राजनीतिक पर्दापण
अपने भाई के विचारों व
कार्यों से प्रेरित होकर उन्होंने स्थानीय जनता के समर्थन से राजनीति में कदम रखा,
साथ ही वह क्षेत्र की जनता को उनकी समस्याओं से निदान दिलाने के लिए यथासंभव
प्रयासरत रहते हैं. उनके बड़े भाई अखिलेश कुमार सिंह भी पार्षद पद पर कार्य कर रहें
हैं. इसीलिए उन्होंने भी सामाजिक कार्यों को अपना दायित्व मानकर राजनीतिक सफ़र की
शुरूआत हुई. अभी उनके कार्यकाल को दो वर्ष पूरे हो चुके हैं.
सामाजिक अगुवाई
जनकल्याण की भावना के साथ
राजनीतिक क्षेत्र से जुड़ने वाले मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि राजनीति से ही समाज
को एक सही दिशा मिलती है. उनके अनुसार यदि क्षेत्र की उन्नति के लिए कार्य करना है
तो लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को समझना पड़ेगा.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
अपने क्षेत्र के प्रमुख
मुद्दों पर उनका कहना है कि जब से उनका इलाका व्यापक हुआ है, तब से यहां गर्मीं के समय में ट्रांसफार्मर में बार-बार
परेशानी आ जाती है. क्योंकि ज्यादा गर्मी होने से लगभग सभी के घरों में एसी चलते
है. इसी कारण ट्रांसफार्मर पर अत्यधिक दबाव पड़ने लगता है.
साथ ही उनके क्षेत्र में आबादी
के हिसाब से ट्यूबवेल भी कम संख्या में है, इसी कारण
कभी-कभी पेयजल की समस्या से भी आमजन को जूझना पड़ता है. इसके अतिरिक्त सीवर, सड़के व अन्य तरह की मौलिक सुविधाएं सभी स्थानीय नागरिकों को मिल रही हैं.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के अंतर्गत
उन्होंने लगभग 28 गलियों का निर्माण कार्य कराया, साथ ही बिजली एवं
स्वच्छता संबंधी समस्याओं पर भी उन्होंने कार्य कराया. इसके अतिरिक्त उन्होंने
मार्ग प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में कार्य करते हुए क्षेत्र में बिजली
के पोल लगवाए, जिनमें एल.ई.डी लाइट की सुविधा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
भ्रष्टाचार को देश सबसे बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा मानने वाले मिथिलेश कुमार का कहना है कि वर्तमान में देश की अधिकतर समस्याओं का प्रमुख कारण भ्रष्टाचार ही है. इसके खिलाफ कठोर कानून बनाए जाने चाहिए, साथ ही सभी नागरिको को आपस में मिलकर देश की समस्या को खत्म करने का प्रयास करना होगा, तभी देश विकास के पथ पर अग्रसर हो पायेगा.