नाम : मिथिलेश चौबे
पद : विधायक प्रत्याशी (बसपा) शाहपुर, भोजपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186775
परिचय
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मिथिलेश चौबे ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से भोजपुर जिले के थाना क्षेत्र बिहिया के मझोली ग्राम के निवासी हैं. मिथिलेश चौबे पेशे से ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट हैं और उनकी शिक्षा एमबीबीएस, एमडी और एमडीइएच (एजुकेशनल सोसाइटी ऑफ़ मेडिकल साइंस एंड अनुसंधान बिहार) है.
शाहपुर विधानसभा की जानकारी
शाहपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है और यह अराह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है, जिसमें बरहारा, अर्राह, तरारी, जगदीशपुर, संदेश और अगियाओं (एससी) विधानसभा क्षेत्र भी आते हैं. यह भोजपुर जिले का हिस्सा है, जो अपनी ऐतिहासिक समृद्धता के लिए विख्यात है.
शाहपुर में सामुदायिक विकास खंड शाहपुर और बेहया शामिल हैं और वर्ष 2015 में हुए विधानसभा चुनावों में इस सीट से राष्ट्रीय जनता दल के राहुल तिवारी ने जीत हासिल की थी. शाहपुर को मुख्यतः "मंदिरों के शहर" के रूप में जाना जाता है. "महावीर चरण", "कुंडेश्वर धाम" "गोसाईपुर में कुड़वा शिव मंदिर" आदि यहां के प्रमुख दर्शनीय धार्मिक स्थल हैं. भोजपुरी संस्कृति और साहित्य को प्रसिद्धि देने वाले विख्यात कवि अविनाश चन्द्र विद्यार्थी भी शाहपुर में ही जन्में थे.
एफिडेविट के अनुसार मिथिलेश चौबे की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले मिथिलेश चौबे के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,24,500 रुपए कुल चल संपत्ति है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं में उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कुल 1,14,500 रूपये जमा दर्शाए गए हैं. इसके अतिरिक्त उनके और उनकी पत्नी के पास 10,000 रूपये के सोने और चांदी के आभूषण दर्शाए हुए हैं.
एफिडेविट के अनुसार मिथिलेश चौबे की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार मिथिलेश चौबे के नाम पर किसी प्रकार की अचल संपत्ति नहीं है, साथ ही उनके पास किसी भी तरह की देनदारी नहीं है एवं कोई अपराधिक मामले भी दर्ज नहीं हैं.