पद : विधायक (भाजपा) अलीनगर (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185673
अलीनगर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मिश्री लाल यादव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के पचडी, टोले
गोसाई के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1982-85 में दरभंगा से एलएलबी की शिक्षा प्राप्त
की है. इसके साथ ही उन्होंने वस्ढ़ 1997 में पॉलिटिकल साइंस विषय में पोस्ट
ग्रेजुएशन की पढ़ाई भी की है.
अलीनगर विधानसभा की जानकारी
दरभंगा जिले के
अंतर्गत आने वाला अलीनगर विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात
अलीनगर, तारडीह, मोतीपुर पंचायत "इससे पहले अंतौर पंचायत
(अंतौर, मोतीपुर, अंदौली) और घनश्यामपुर सामुदायिक विकास खंड
इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. इस विधान सभा में कुल मतदाताओं की संख्या 2,48,165 है.
एफिडेविट के अनुसार
मिश्री लाल यादव की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में
सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले मिश्री लाल यादव के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 48,000 की नकद धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 3,08,170 है. 1,01,200 की मिश्री लाल यादव ने पोस्टल सेविंग करायी
हुई है. साथ ही मिश्री लाल यादव ने 23,00,000 की एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास बोलेरो व स्कार्पियो कार है, जिनकी कीमत 16,00,000 है. इसके अलावा मिश्री लाल यादव व उनकी
पत्नी के पास 1,00,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार
मिश्री लाल यादव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के
अनुसार मिश्री लाल यादव की पत्नी के नाम पर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 19,00,000 है. इसके अलावा मिश्री
लाल यादव व उनकी पत्नी के नाम पर गैर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 25,00,000 है. साथ ही अंचल केवारी, मौजा पछी में आवासीय भूमि
है, जिसकी कीमत 11,00,000 है.