नाम – मेवा सिंह
पद – विधायक
(कांग्रेस), लाडवा विधानसभा, कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड –
71184813
मेवा सिंह हरियाणा की लाडवा विधानसभा सीट से विधायक हैं और कांग्रेस पार्टी से हरियाणा की 14वीं विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वर्ष 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में मेवा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पवन सैनी को 12,637 वोटों से पछाड़ते हुए जीत हासिल की है.
मेवा सिंह मूलतः हरियाणा के ही निवासी हैं और उन्होंने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है. वह लम्बे समय से राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए रहे हैं.
उनकी लोकप्रियता का अंदाजा केवल इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी की लहर होने के बावजूद भी मेवा सिंह ने बीजेपी के प्रत्याशी और पिछली बार के विधायक रहे डॉ पवन सैनी को कड़ी टक्कर देते हुए मात दी और कांग्रेस का परचम लहराया.
गौरतलब है कि
हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से एक लाडवा कुरुक्षेत्र की नौ विधानसभाओं में
से एक है. यह ढाणेसर तहसील की सब तहसील है और यहां बहुत से सरकारी विभागों के
कार्यालय भी हैं. लाडवा में व्यापक पैमाने पर सूरजमुखी की खेती की जाती है,
जिसकी आपूर्ति देशभर में होती है. साथ ही यह
शिक्षा का बेहतर केंद्र भी है, जहां शिक्षा का
स्तर 72 फ़ीसदी से भी अधिक है.
विधायक के तौर पर मेवा सिंह लाडवा में बाईपास बनवाने और बाबैन में महिला कॉलेज बनवाने सहित बहुत सी अन्य योजनाओं पर कार्य कर हैं. वर्तमान में वह लाडवा को विकास के पथ पर ले जाने के क्रम में प्रयत्नशील हैं.