नाम – मेराजुद्दीन खान
पद – कांग्रेस
पार्षद, गड्डीयाना वार्ड 30, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड -
परिचय
समाज से भ्रष्टाचार के मुद्दे को दूर करने के लिए राजनीति में उतरे मेराजुद्दीन खान कांग्रेस पार्टी से बतौर पार्षद उन्नाव के गड्डीयाना वार्ड में कार्यरत हैं. मेराजुद्दीन जी ने इंटर तक शिक्षा प्राप्त की हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में आगमन किया. वर्तमान में वें पार्षद पद पर कार्य करते हुए जन समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पदार्पण
समाज में पनप रहे
भ्रष्टाचार के चलते मेराजुद्दीन जी ने राजनीति में आने का मन बनाया, उनके अनुसार
भ्रष्टाचार के चलते आज कही भी कोई कार्य पैसों के बिना नहीं किया जाता और केवल
आर्थिक लाभ को ही तवज्जो दी जाती है. जबकि जनता के लिए किये जाने वाले विकास कार्य
भी लालच की भेंट चढ़ जाते है, इस व्यवस्था को बदलने के लिए ही मेराजुद्दीन जी राजनीति
में आ गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मेराजुद्दीन जी के
अनुसार उनके वार्ड में सबसे प्रमुख समस्या पुरानी लाइन की है, जिसमें सप्लाई वाला
पानी नहीं आता है. साथ ही वार्ड में जल निकासी और नालों की व्यवस्था सुचारू नहीं
होना भी एक बड़ी समस्या है, जिस पर अनेकों बार आवाज उठाने के बाद भी कोई ठोस कदम
अधिकारियों द्वारा नहीं लिया जाता.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान मेराजुद्दीन जी ने जनता की बहुत सी समस्याओं पर कार्य किया है. मेराजुद्दीन जी ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में 3 सबमर्सिबल पंप लगवाए, जिससे वार्ड के 200 घरों में पानी पहुंचता है. इस कार्य से वार्ड में पानी की समस्या कुछ हद तक कम हुई है. इसके साथ ही वार्ड में टयूबवेल के माध्यम से भी जल का प्रबंध उन्होंने करवाया.
इसके साथ ही वार्ड में पानी की टंकी को सही स्थान पर भी मेराजुद्दीन जी ने लगवाया, जिससे स्थानीय निवासियों की पेयजल से जुड़ी परेशानियां कम हो सके.
रात के समय लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए वार्ड में सड़क किनारे एलईडी लाइटें लगवाई. साथ ही वार्ड में साफ-सफाई की भी उचित व्यवस्था करवाई. उन्होंने इमामबाड़ा मोहल्ले में इंटरलॉकिंग का भी कार्य करवाया. वार्ड के गुरुनानक स्कूल के पास वाली गली का उन्होंने निर्माण करवाया. उन्होंने लगभग 10 टूटी हुई नालियों का जीर्णोधार करवाया तथा तीन पुरानी सड़कों के मरम्मत का भी कार्य किया. इसके अलावा वार्ड में 9 बिजली के खंभे लगवाए.
उनके अनुसार वार्ड के ही मैदान में लगभग आठ वार्डों का कूड़ा डंप कराया जाता था. मेराजुद्दीन जी ने कूड़ा गिरवाना बंद करवाया और अपने अथक प्रयासों से मैदान में बाजार का विस्तार करवाया, जिससे वार्ड के लोगों को भी काफी लाभ होता है. उन्होंने अपने वार्ड के अलावा अन्य वार्ड के लोगों को मिलाकर कुल 750 राशन कार्ड बनवाए. उन्होंने उज्जवला योजना के अंतर्गत लगभग 200 गैस सिलेंडर का वितरण करवाया और वार्ड में बुजुर्गों के आराम के लिए बेंचों की भी व्यवस्था की.
इसके अतिरिक्त भी
वार्ड के अन्य विकास मुद्दों को समय पर समझने के लिए उन्होंने एक व्हाट्सएप ग्रुप
का भी निर्माण किया है, जहां जनता अपने मुद्दों को रख सकती है और उस पर 24 घंटे के
भीतर ही कार्यवाही भी की जाती है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
मेराजुद्दीन जी के
अनुसार आज बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा मुद्दा है, हमारा युवा वर्ग रोजगार के अभाव
में भटक रहा है और उनका भविष्य अधर में लटका है. उनका मानना है कि सरकार को
निश्चित ही इस दिशा में सटीक कदम उठाने होंगे ताकि देश सही मायनों में प्रगति कर
पाएं.