नाम : मेराज वली खान (समीर)
पद : स्टेट जरनल सेक्रेटरी, काँग्रेस, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड : 71183588
वेबसाईट : merajwalikhan.com
जीवन परिचय –
लखनऊ जिले से कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रह चुके मेराज वली खान "समीर" लखनऊ जिले से कांग्रेस में स्टेट जरनल सेक्रेटरी पर कार्य कर रहे हैं, इससे पूर्व वह जिला काँग्रेस कमेटी लखनऊ के अंतर्गत प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी को बेहतरीन रूप से निभा चुके हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि से संबंध रखने वाले मेराज वली मूल रूप से मलिहाबाद के निवासी हैं और स्वच्छ राजनीतिक विचारधारा की पैरवी करते हैं.
राजनीतिक सफ़र –
वर्ष 2006 से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए मेराज वली कांग्रेस पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर रहे. वर्ष 2014 में लखनऊ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर उन्होंने अपनी सेवाएं दी और साथ ही उत्तर प्रदेश से कांग्रेस की सोशल मीडिया से भी जुड़कर कार्य किया.
मेराज वली आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सदस्य भी हैं और वर्तमान समय में कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम से जुड़कर अध्यक्ष के रूप में कॉंग्रेस के कार्यों एवं योजनाओं को जनता के मध्य प्रसारित करने के क्रम में प्रयासरत हैं.
सामाजिक अगुवाई –
मेराज वली का मानना है कि हम सभी राजनीति को गंदा मानकर चलते हैं, किन्तु इसके कारणों पर गौर नहीं करते. उनके अनुसार राजनीति नहीं अपितु राजनीति में शामिल कुछ लोग भ्रष्ट होते हैं, जिसके कारण जनता का भरोसा राजनीति से उठ जाता है. इसीलिए राजनीति में अच्छे लोगों का प्रवेश जरूरी है, तभी समाज की दशा भी सुधरेगी.
समाज कल्याण के कार्यों को प्रमुखता देने के उद्देश्य से मेराज वली बहुत से सामाजिक संस्थानों से भी जुड़े हैं. “दुर्गा संस्था”, उन्हीं में से एक सामाजिक संस्था ही, जिसमें वें जनरल सेक्रेटरी का पदभार संभालें हुए हैं. इसके अतिरिक्त भी वह समाज कल्याण के विभिन्न क्रियाकलापों से जुड़े रहते हैं, जिसमें निर्धन जनता की सेवा, गरीब बच्चों की शिक्षा एवं विकास के लिए प्रयास करना प्रमुख है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र मुख्य रूप से मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र
के अंतर्गत आता है और यहां लोगों की जीविका का सबसे महत्वपूर्ण स्त्रोत आम की बागवानी
है. मेराज वली के अनुसार मलिहाबाद, रहीमाबाद जैसे क्षेत्रों में जहां आजीविका का
आधार ही आम की बागवानी है, वहां इसे लेकर मिलने वाली सरकारी सुविधाएं जैसे फसल
बीमा आदि नदारद हैं, जो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या हैं.
इसके अतिरिक्त उनके क्षेत्र में नकली दवाओं का कारोबार बड़े
पैमाने पर किया जा रहा है, जिस पर पाबंदी लगाना मेराज अली महत्वपूर्ण मुद्दा मानते
हैं. साथ ही उनका कहना है कि इस क्षेत्र में सरकार मंडी समिति के रूप में टैक्स तो
लेती है, किन्तु सरकारी तौर पर यहां किसी प्रकार की सहूलियत नहीं दी जाती है.
मलिहाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई भी एक्सप्रेस ट्रेन नहीं रुकना
भी मेराज वली इस क्षेत्र के अहम मुद्दों में से एक मानते हैं. उनके अनुसार इस
क्षेत्र में कार्य होना बेहद जरूरी है, ताकि स्थानीय जनता की प्रगति हो सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा –
राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ती बेरोजगारी, गुणवत्तापूर्ण, कौशलपूर्ण एवं रोजगारपरक शिक्षा का अभाव, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में कमी होना मेराज वली देश की प्रमुख समस्या मानते हैं. साथ ही देश में स्वच्छ जल का अभाव होना भी मौलिक समस्या हैं, उनका कहना है कि यह बेहद शर्मनाक है कि एक ओर हमारे देश में गंगा बहती है और दूसरी ओर जनता को पानी भी खरीद कर पीना पड़ता है. सरकार को इन मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति की ओर अवश्य ध्यान देना चाहिए, तभी देश का विकास संभव है.
इसके साथ साथ वर्तमान में चल रहे किसानों के मुद्दों पर भी मेराज वली स्पष्टता से अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि खेती-किसानी किसानों का विषय है और वह भली भांति अपना अच्छा-बुरा समझते हैं, यदि किसानों को ही किसान बिल से आपत्ति है तो सरकार को उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए किसान बिल पर विचार करना चाहिए और पूँजीपतियों के साथ साथ किसानों का भी समग्र विकास हो, ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि दोनों की देश की अर्थव्यवस्था का अभिन्न भाग हैं.