नाम : मेनका सिंह सेंगर
पद : पार्षद (भाजपा), बिनगवां वार्ड- 87, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71183692
परिचय
समाज के प्रत्येक वर्ग को सहायता प्रदान करने के ध्येय से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाली मेनका सिंह सेंगर एक सक्रिय नेत्री और बिनगवां क्षेत्र में एक जाना-पहचाना चेहरा हैं. वह वर्तमान में वार्ड 87, बिनगवां, कानपुर से पार्षद हैं. मेनका सिंह सेंगर का रुझान आरंभ से ही सामाजिक कार्यों को पूर्ण करने में रहा है. उनके पति भी उन्नाव पुलिस में कार्यरत हैं तथा देश व सामाजिक कार्यों को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. मेनका सिंह सेंगर ने भी अपने पति के सामाजिक कार्यों से प्रोत्साहन लेकर राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पर्दापण
पिछले 15 वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए मेनका सिंह सेंगर सर्वप्रथम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में ग्रामीण महिला अध्यक्ष पद पर कार्यरत रहीं. तत्पश्चात उन्होंने वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत कांग्रेस पार्टी के माध्यम से चुनाव में भागीदारी की. इसके पश्चात उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा और उन्हें असफलता प्राप्त हुई. क्षेत्रीय विकास की अवधारणा मन में लिए मेनका सिंह सेंगर ने हार नहीं मानी और फिर से वर्ष 2017 में निर्दलीय पार्षद पद का चुनाव लड़ा. जिसके अंतर्गत भारी संख्या में जनसमर्थन से उन्हें विजय प्राप्त हुई. वर्तमान में वह भाजपा पार्टी से जुड़कर पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
मेनका सिंह सेंगर जनता के समर्थन और परिवार के सहयोग से क्षेत्र के विकास के लिए
अथक प्रयास कर रही हैं. उनका मानना है कि जनता के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को साझा
करना बेहद महत्वपूर्ण है. इसी ध्येय से वह राजनीति के माध्यम से सामाजिक
कार्यों में संलग्न रहती हैं.
महिलाओं को उनके अधिकारों के लिए जागरूक करना, उन्हें आत्मनिर्भर बनाना, निर्धन कन्याओं का विवाह करवाना, गरीबों की सहायता करना, गरीब परिवार में किसी की मृत्यु होने पर अंत्येष्टि का सम्पूर्ण खर्चा उठाना, निर्धन वर्ग को पुलिस द्वारा सताए जाने पर उच्च अधिकारियों से उनकी शिकायत करना इत्यादि सामाजिक कार्यों में मेनका सिंह सेंगर सदैव आगे रहती हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
ग्रामीण क्षेत्र होने के
कारण मेनका सिंह सेंगर के क्षेत्र में सीवर, सड़क, नालियों आदि से जुड़ी
समस्याएं काफी अधिक हैं. साथ ही गरीबों को अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए खासी
मशक्कत करनी पड़ती है, इसी मंतव्य से
क्षेत्र में व्यापक सुधार के लिए मेनका सिंह सेंगर संघर्षरत हैं. उनका मानना है कि प्रत्येक
परिस्थिति में लोगों की सहायता करना उनका प्रथम कर्तव्य है.
संपन्न विकास कार्य
क्षेत्रीय विकास कार्यों में मेनका सिंह सेंगर ने अपने कार्यकाल के दौरान अब तक 24 सड़कों के नवीनीकरण का कार्य संपन्न कराया है और अभी भी सड़कों के निर्माण का कार्य निरंतर रूप से कराया जा रहा है. वह स्वयं जाकर सड़कों की हालत का जायजा लेती हैं और 15 दिनों के भीतर ही सड़कों का निर्माण कार्य आरम्भ कर दिया जाता है.
इसके अतिरिक्त सड़कों पर जलभराव की स्थिति को गंभीरता से समझते हुए उन्होंने
सीवर कार्य भी आरम्भ कराया और आज भी नालों के निर्माण का कार्य अनवरत रूप से चल
रहा है और यह कार्य पूर्ण होने से निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों को जलभराव की
समस्या से निज़ात मिलेगी.
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र के विधायक के सहयोग से पूरे क्षेत्र में बिजली
के पोल लगवाए. यह विकास कार्य पहली बार बिनगवां क्षेत्र में संपन्न कराएं जा रहे
हैं. जिससे स्थानीय निवासियों को बिजली जैसी मौलिक सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े.
विकास कार्यों में बाधाएं
मेनका सिंह सेंगर के अनुसार अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को संपन्न कराने में उन्हें आज तक किसी भी बाधा का सामना नहीं करना पड़ा. सभी क्षेत्रवासी पूर्ण रूप से सहयोग कर विकास कार्य संपन्न कराते हैं और सभी क्षेत्र को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए यथासंभव सहयोग भी प्रदान करते हैं.
राष्ट्र के प्रति विचारधारा
मेनका सिंह सेंगर के अनुसार हमारा भारत देश प्रत्येक क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर हो. देश की सभी समस्याएं समाप्त होकर देश पूर्ण रूप से विकसित होना चाहिए. अन्य देशों की तुलना में भारत सबसे आगे बढ़कर अपना वर्चस्व कायम करें. देश के प्रत्येक नागरिक को अपने देश की अखंडता व गरिमा को कायम रखने में अपना योगदान देना चाहिए.