नाम – महबूब अली
पद – विधायक, अमोरहा, पूर्व कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड –
श्री महबूब अली उत्तर प्रदेश की अमरोहा विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक पद पर कार्य कर रहे हैं. वह समाजवादी पार्टी के जाने-माने राजनीतिज्ञ हैं. साथ ही महबूब अली वर्ष 2002 से समाजवादी पार्टी के बैनर तले अमरोहा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने विधायक पद के साथ-साथ विभिन्न मंत्री पदों पर भी कार्यभार संभाला है.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जन्में विधायक महबूब अली ने वर्ष 1979 में उत्तर प्रदेश बोर्ड के एमएइआई कॉलेज से इंटरमिडिएट तक शिक्षा प्राप्त की है. किसान परिवार से सम्बंध रखने वाले महबूब अली ने विधायकी चुनाव से पूर्व भी विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक पदों पर कार्य किया है.
उनके पूरे परिवार का राजनीतिक क्षेत्र में रुझान रहा है, जिसके चलते महबूब अली की पत्नी सकीना को समाजवादी पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष पद के लिए टिकट प्राप्त हुआ परन्तु किसी कारणवश वह टिकट वापस ले लिया गया. इसके साथ ही उनके पुत्र परवेज़ अहमद उत्तर प्रदेश विधानसभा परिषद के सदस्य के रूप में कार्य कर रहे हैं.
विधायक महबूब अली ने वर्ष 2002 में अमरोहा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय परिवर्तन पार्टी से टिकट प्राप्त कर सफलता प्राप्त की. इसके बाद सुश्री मायावती ने उन्हें राज्यमंत्री का कार्यभार सौंपा. वर्ष 2007 में महबूब अली ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर चुनाव में भागीदारी ली और सफलता प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 में फिर से अमरोहा से विधायक पद प्राप्त कर सफलता हासिल की. उन्हें माननीय अखिलेश यादव ने शिक्षा कैबिनेट मंत्री भी बनाया.
वर्ष 2015 में समाजवादी पार्टी के मंत्रिमंडल का पुनर्गठन हुआ जिसमें महबूब अली को रेशम-उत्पादन टेक्स्टाईल मंत्री का कारभार सौंपा गया. वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी की लहर होने के बावजूद भी उन्होंने अमरोहा से ही विधायक के पद पर सफलता प्राप्त की.
विधायक के रूप में उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्ष 2002-17 तक जनता ने महबूब अली को ही अपना विधायक चुना और निरंतर कई वर्षों से लोगों ने विधायकी की बागड़ोर महबूब अली के हाथों में ही सौंपी हुई है.