नाम : मो.कलाम
पद : विधायक प्रत्याशी (गरीब
जनता दल पार्टी) बिहारीगंज, मधेपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71186290
बिहारीगंज विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मो.कलाम ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से सीवान जिले के संधानी ग्राम,
भगवानपुर के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1990 में पटना के वी.एन कॉलेज से इंटर
तक शिक्षा प्राप्त की है.
बिहारीगंज विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
मधेपुरा जिले के अंतर्गत आने वाली बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में
संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के आदेश के अनुसार, बिहारीगंज और ग्वालपारा सामुदायिक विकास खंड; उदय किशनगंज सीडी ब्लॉक
के बीरनपाल, मधुबन, रामपुर खोरा, किशुनगंज, पररिया, बरही अनादपुरा और पिपरा
करोटी ग्राम पंचायतें; मुरलीगंज सीडी ब्लॉक के ग्राम पंचायत हरिपुर
कला, डिग्गी, सिंगियोन, रघुनाथपुर कोल्हापतिपट्टी
डुमरिया, रजनी, गंगापुर, दीनापट्टी सखुवा, पोखराम परमानंदपुर, जोरगामा और रामपुर ग्राम पंचायत और मुरलीगंज
अधिसूचित क्षेत्र इत्यादि के सम्मिश्रण से बनी है.
वर्ष 2010 के में हुए
विधानसभा चुनावों में बिहारीगंज विधानसभा से जद (यू) की रेणु कुमारी कुशवाहा ने
नवनिर्मित बिहारगंज विधानसभा सीट पर राजद के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रभाष
कुमार को हराकर सफलता प्राप्त की थी
एफिडेविट अनुसार के मो. कलाम की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले मो.
कलाम के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 4,00,000 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 97,000 है. इसके अलावा 10,00,000 रुपए की उन्होंने पोस्टल सेविंग करायी हुई है. वाहनों में उनके पास तीन
कारें है, जिनका मूल्य 12,45,000 है. इसके
अलावा मो. कलाम व उनकी पत्नी के पास स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं, जिसकी कीमत 5,64,000 है.
एफिडेविट के अनुसार मो. कलाम की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार मो. कलाम के नाम पर 4 कत्था कृषि भूमि है, जिसकी कीमत एफिडेविट में नहीं दर्शायी गयी है. इसके अलावा मो. कलाम व उनकी पत्नी के नाम पर सोंधानी में 1620 स्क्वायर फीट में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 43,00,000 है. साथ ही 1260 स्क्वायर फीट में प्रवीण कुमार के नाम पर आवासीय भूमि भी है, जिसका मूल्य 20,00,000 है