नाम : मोहम्मद दानिश खान
पद : विधायक
प्रत्याशी (गरीब जनता दल) दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड :
71184925
गरीब जनता दल पार्टी से
विधायक प्रत्याशी मोहम्मद दानिश खान 15वीं विधानसभा से दीघा निर्वाचन क्षेत्र से चुनावों का हिस्सा बने थे. उन्होंने
वर्ष 2015 में हुए बिहार विधानसभा
चुनावों में प्रत्याशी के रूप में गरीब जनता दल पार्टी के टिकट पर चुनाव में
भागीदारी ली.
मूल रूप से बिहार के रहने
वाले मोहम्मद दानिश खान पटना जिले के समनपुरा, राजाबाज़ार, वि.भी, कॉलेज थाना, शास्त्री नगर के निवासी है. उन्होंने बिहार के स्कूल तथा
पटना बोर्ड से मैट्रिक तक शिक्षा प्राप्त की है.
दीघा विधानसभा की
जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर
विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों
में शामिल है, जहां वोटरों की
संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा
क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के
बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के
अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
उदय चन्द्र चौधरी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,50,000 रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें बैंक में उनकी कुल जमा संपत्ति 1,000 रूपये है. इसके साथ ही उनके पास 20,000 रुपए की एक ऑटो रिक्शा है. अचल संपत्ति के रूप में उनके नाम पर आवासीय सम्पति 10,00,000 है और उनके पास 2,00,000 का आवासीय भवन है.
tag on profile.





