नाम : मर्जिया बानो
पद : पार्षद, वार्ड 109, मल्लाही टोला द्वितीय, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183846
परिचय
लखनऊ के मलिन बस्ती वार्ड मल्लाही टोला द्वितीय से पार्षद
पद पर कार्यरत मर्जिया बानो निर्दलीय रूप से राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी दे रही
हैं. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि व्यापारिक रही है और उनका परिवार चौक पर व्होल सेल
के व्यापार से जुड़ा हुआ है. उन्होंने स्थानीय जनता के विकास के उद्देश्य से
राजनीति में कदम रखा.
राजनीतिक पर्दापण
विगत पांच वर्षों से राजनीति में सक्रिय मर्जिया जी वर्ष 2017 के चुनावों में
विजय प्राप्त कर पार्षद बनी और वर्तमान में निर्दलीय तौर पर ही स्थानीय विकास के
लिए प्रयासरत होकर मल्लाही टोला द्वितीय वार्ड के मूलभूत विकास की दिशा में कार्य
कर रहीं हैं.
समाज की अगुवाई
मर्जिया जी के अनुसार व्यापार या नौकरी का प्रमुख उद्देश्य तो आजीविका चलाना
है, जिससे आप अपने परिवार का भला कर सकते हैं. किन्तु राजनीति एक ऐसा जरिया है,
जिसके माध्यम से व्यक्ति समाज विकास में भी अपना योगदान दे सकता है. मर्जिया जी
का यह भी विचार है कि यदि जीवन रहते समाज कल्याण हेतु कदम आगे नहीं बढ़ाये तो ऐसा
जीवन निरर्थक है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
चूंकि मल्लाही टोला लखनऊ के मलिन बस्ती वाले वार्ड्स के
अंतर्गत आता है, इसलिए यहां मूलभूत विकास जैसे सडकें, नालियां, खडंजा, पेयजल
इत्यादि से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक हैं. इसके अतिरिक्त निगम से विकास योजनाओं के
लिए फण्ड नहीं मिल पाना भी एक बड़ी समस्या है.
साथ ही पार्षद जी के अनुसार वार्ड में अधिकतर निर्धन जनता का निवास है, जिसके
चलते यहां पेंशन, विकलांग प्रमाण पत्र, नि:शुल्क दवाइयां इत्यादि की बेहद आवश्यकता
होती है, किन्तु यह सब सुविधाएं भी क्षेत्रवासियों को समय पर नहीं मिल पाती.
संपन्न विकास कार्य
अपने कार्यकाल के दौरान मर्जिया जी ने सर्वप्रथम क्षेत्र
में पानी की टंकियों की व्यवस्था करायी, जिससे स्थानीय निवासियों को पेयजल की
सुविधा मिल सके. साथ ही उन्होंने सडकें, नालियां इत्यादि बनवाने का भी कार्य किया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर मर्जिया जी का मानना है कि वर्तमान में हालांकि सरकार बेहतर कार्य कर रही है और निर्धनों के लिए भी बहुत सी सरकारी योजनाएं बनी हुई हैं, किन्तु राज्य एवं जिला स्तर पर भ्रष्टाचार के चलते ये योजनाएं अटक जाती हैं. इस दिशा में सरकार को वांछनीय कदम उठाने चाहिए.