नाम – मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव
पद – विधायक प्रत्याशी (निर्दलीय), दीघा विधानसभा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड -
71184893
दीघा विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव ने वर्ष 2015 में
हुए बिहार विधानसभा चुनावों में भागीदारी की थी. वह मूल रूप से बिहार के रहने वाले
हैं और उनका निवास स्थान पटना के राजीव नगर थाना क्षेत्र में आने वाला आशियाना नगर
है.
पेशे से अधिवक्ता
मनोरंजन कुमार की शिक्षा स्नातक है और उन्होंने वर्ष 1994 में पटना के बिहार
इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की है. इसके साथ ही वह प्रगतिशील
जनता पार्टी (पीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने 2015 के चुनावों
से ठीक पहले इस पार्टी का गठन किया था.
दीघा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के 243 विधानसभा क्षेत्रों में से एक दीघापुर विधानसभा क्षेत्र, पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है. यह बिहार के सबसे बड़े विधानसभा क्षेत्रों में शामिल है, जहां वोटरों की संख्या 4 लाख से भी अधिक है और 400 से अधिक बूथ यहां मौजूद हैं. दीघा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था और यहां छह ग्राम पंचायतों के साथ साथ पटना नगर निगम के 21 वार्ड भी उपस्थित हैं.
एफिडेविट के अनुसार मनोरंजन कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
मनोरंजन कुमार द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 43 लाख 47 हजार रूपये की चल संपत्ति है, जिसमें 32,000 रूपये नकद धनराशि है. बैंक में उनके पास एफडी के रूप में 1 लाख रूपये जमा हैं. उनकी पोस्टल सेविंग्स और एलआईसी सहित अन्य इंश्योरेंस योजनाओं के तहत धनराशि 19 लाख 50 हजार रूपये है. उनके और उनकी पत्नी के पास 11 लाख 65 हजार के स्वर्ण आभूषण हैं और उनके नाम पर स्कार्पियो कार (लोन के आधार पर) है, जिनका मूल्य 10 लाख रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार मनोरंजन कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
अचल संपत्ति के रूप में मनोरंजन कुमार के नाम पर हरख पकड़ी, पानापुर और सघदा में 14 लाख, 82 हजार रूपये की कृषि भूमि है. उनके और उनकी पत्नी के नाम पर खोमाजी टोला छपरा, दीघा आशियाना रोड, आशियाना नगर (युगलदीप अपार्टमेंट) में 58 लाख रूपये की चार आवासीय इमारतें भी हैं, इन सभी को मिलाकर उनकी कुल अचल संपत्ति 72 लाख, 82 हजार हो जाती है.