नाम - मनोरमा शंखवार
पद - प्रत्याशी, रसूलाबाद विधानसभा 205 (काँग्रेस), कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड - 71190023
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कानपुर देहात की रसूलाबाद विधानसभा 205 से कॉंग्रेस की प्रत्याशी मनोरमा शंखवार एक राजनीतिक परिवार का हिस्सा रही हैं। उन्होंने बचपन से ही अपने मायके के साथ साथ विवाह के बाद अपने ससुराल पक्ष को भी कॉंग्रेस की विचारधारा पर चलते हुए देखा है, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने भी कॉंग्रेस के अंतर्गत अपने राजनीति करियर को आगे बढ़ाया। बैलटबॉक्सइंडिया को दिए गए साक्षात्कार में उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर कॉंग्रेस की विचारधारा, महिलाओं को लेकर कॉंग्रेस की योजनाओं इत्यादि सहित अनेकों मुद्दों के बारे में अपनी राय साझा की।

समाज की अगुवाई करने का निर्णय क्यों लिया?
मनोरमा शंखवार - अपने ससुर जी को राजनीति करते हुए देखकर मैंने निर्णय लिया कि मुझे भी राजनीति के जरिए समाज सेवा करनी चाहिए। मेरे बाबा पूर्व प्रधान रहे हैं, वर्तमान में मेरी चाची ग्राम प्रधान के तौर पर विधानसभा से लगने वाले ग्रामों में जनसेवा कर रही हैं। मेरे ससुर जी भी 2017 में नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए चुनावों में शिरकत कर चुके हैं।
आपके विधानसभा क्षेत्र में ऐसे कौन से ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर आप आने वाले समय में काम होते देखना चाहती हैं?
मनोरमा शंखवार - हमारी जनता यदि हमें चुनती है तो हम निश्चित रूप से विकास कार्य करूंगी। पिछले विधायकों के कार्यकाल में जनता के मुद्दों पर कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। रसूलाबाद से पूर्व विधायिका जो रही हैं, उन्होंने अभी तक यहां बस स्टैन्ड नहीं बनवाया, जिसके चलते क्षेत्र में बहुत सी दुर्घटनाएं होती हैं। जनता अवसर देगी तो मैं प्राथमिकता से यह कार्य करवाऊँगी।
आपके अनुसार देश में कौन से ऐसे मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को काम करना चाहिए?
मनोरमा शंखवार - शिक्षा, रोजगार सहित ऐसे तमाम मुद्दे हैं, जिनपर हमारे विधायकों ने या सरकार ने कोई काम नहीं किया है। यदि हमारी कॉंग्रेस पार्टी सत्ता में आती है, तो माननीय प्रियंका गांधी जी विकास के नए आयाम देश -प्रदेश में कायम करेंगी।
आप बैलटबॉक्सइंडिया के मंच के माध्यम से जनता को क्या संदेश देना चाहेंगी?
मनोरमा शंखवार - मैं अपनी विधानसभा की जनता से अपील करूंगी कि यदि वह मुझे चुनते हैं तो मैं हमेशा उनके बीच में खड़ी रहूंगी। दिन-रात अपनी जनता की सेवा करूंगी और क्षेत्र के विकास में आगे बढ़कर कार्य करूंगी।
tag on profile.





