नाम : मनोज कुमार
पद : विधायक (भाजपा)
गोह (औरंगाबाद)
नवप्रवर्तक कोड :
71185352
गोह विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनोज कुमार ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से अरवल जिले के बिथरा ग्राम के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1995 में उन्होंने बिहार इंटरमीडिएट एजुकेशन काउंसिल से विज्ञान विषय में इंटर तक की शिक्षा प्राप्त की है.
गोह विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि औरंगाबाद
जिले में आने वाला गोह विधानसभा क्षेत्र गंगा यमुनी संस्कृति व धार्मिक समन्वय का
प्रतीक रहा है. इस क्षेत्र में देवकुंड और भृगुरारी जैसे प्राचीन धार्मिक स्थल के
साथ-साथ अमझर शरीफ दरगाह कादरी भी बहुत बड़ा केन्द्र माना जाता है.
यदि बाद करें वर्ष 2015
में सम्पन्न हुए चुनावों की तो उस समय भारतीय जनता पार्टी से मनोज कुमार ने विधायक
पद पर सफलता प्राप्त की थी, जिसमें उन्होंने डॉ. रणविजय कुमार हराया था.
वर्ष 2015 में गोह विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,27,773 गिनी गयी थी.
एफिडेविट के अनुसार
मनोज कुमार की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले मनोज कुमार के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 6,45,900 रुपए की नकद संपत्ति है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा
धनराशि 28,77,570 है. मनोज कुमार के एम.शोबेक टेप्स कम्पनी, हिमाचल
प्रदेश में 65,54,452 के शेयर्स है. इसके अतिरिक्त 3,16,000 की उन्होंने
पोस्टल सेविंग करायी हुई है. 51,38,790 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में इनोवा, फार्च्यूनर, इको स्पोर्ट्स इत्यादि कार उनके पास है, जिसकी कीमत 41,14,605 है. मनोज कुमार व उनकी पत्नी के पास 13,34,750 के स्वर्ण आभूषण
है.
एफिडेविट के अनुसार
मनोज कुमार की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार मनोज कुमार के नाम पर मौजा-बिथरा में में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 25,00,000 है. इसके अतिरिक्त थाना डोरंदा में गैर कृषि भूमि मनोज कुमार व उनकी पत्नी के नाम पर है, जिनका मूल्य 99,48,000 है. साथ ही जगन्नाथपुर में लवकुश अपार्टमेंट में आवासीय भूमि मनोज कुमार के नाम पर है, जिसकी कीमत 1,12,00,000 है.
tag on profile.





