पद : विधायक (सपा) नगीना विधानसभा, बिजनौर (उ.प्र)
नवप्रवर्तक कोड : 71184829
श्री मनोज कुमार पारस बिजनौर जिले की नगीना विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के जाने माने राजनेता मनोज कुमार पारस ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट से भी विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा था. उन्होंने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी ओमवती देवी को 7,967 वोटों से हराया.

17वीं विधानसभा के सदस्य मनोज कुमार पारस ने वर्ष 2012 में पहली बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर नगीना क्षेत्र से विधायक का चुनाव लड़ा था. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2002 और 2007 में भी सपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा परन्तु उन्हें असफलता प्राप्त हुई. इसके बाद उन्होंने वर्ष 2012 विधायक के पद पर सफलता प्राप्त की. विजय प्राप्त करने के बाद प्रदेश सरकार में उन्हें मंत्री भी बनाया गया था.

मूलतः उत्तर प्रदेश के नगीना में जन्में मनोज कुमार पारस कृषक परिवार से सम्बन्ध रखते हैं. उन्होंने अपनी आरंभिक शिक्षा नगीना क्षेत्र से प्राप्त करने के पश्चात उत्तराखंड की गढ़वाल यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा ग्रहण की है.

मनोज कुमार पारस समाजवादी पार्टी में पूर्व कर एवं स्टाम्प मंत्री भी हैं और साथ ही वह बिजनौर के नगीना विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक सफर अपने चाचा श्री सतीश कुमार से प्रभावित होकर वर्ष 1993 में जनता दल से किया था.

वह वर्ष 2000 में बहुजन समाज पार्टी के टिकट से चुनाव लड़े और सपा प्रत्याशी ओमवती से हार गए. वर्ष 2007 में ओमवती देवी ने समाजवादी पार्टी को त्यागते हुए बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन की और मनोज कुमार पारस को सपा ने टिकट दे दिया परन्तु इस बार भी वह सफल नहीं हुए.

इसके बाद भी उन्होंने निराश न होते हुए जनता के समर्थन से वर्ष 2012 में फिर सपा के टिकट से चुनाव लड़ा और जीत प्राप्त करते हुए प्रदेश में स्टाम्प राज्यमंत्री का पद भी संभाला.

गौरतलब है कि नगीना विधानसभा क्षेत्र बिजनौर जिले के अंतर्गत आती है. वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से यह 18वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख के ऊपर रही थी. इस विधानसभा सीट में अब तक अधिकतर समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने ही जीत प्राप्त की है. परन्तु वर्तमान में यह सीट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार पारस की है.

14वीं विधानसभा चुनाव के दौरान मनोज कुमार ने बहुजन समाज पार्टी की ओर से चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें असफलता प्राप्त हुई. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी ओमवती को जीत प्राप्त हुई. जिसमें ओमवती देवी ने 42,684 वोट प्राप्त किया और मनोज कुमार पारस को 40,553 मत मिले.

इसके पश्चात 15वीं विधानसभा में सम्पन्न हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी ओमवती देवी ने सफलता प्राप्त की. उस समय समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी मनोज कुमार पारस को असफलता का सामना करना पड़ा. इस विधानसभा चुनाव में ओमवती देवी को 46,551 वोट मिले और मनोज कुमार पारस को 36,764 मत प्राप्त हुए.

इसके बाद 16वीं विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से मनोज कुमार पारस को जीत प्राप्त हुई . उन्होंने इस चुनाव में बहुजन समाज पार्ट की ओमवती देवी को हराया था. उस समय मनोज कुमार पारस को 83,997 वोट मिले, जबकि नगीना विधानसभा क्षेत्र से दिग्गज नेत्री ओमवती देवी को मात्र 57,451 मत प्राप्त हुए.
tag on profile.





